अनूपपुर अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति का सम्मेलन सम्पन्न

Date:

Share post:

अनूपपुर अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति जिला अनूपपुर का सम्मेलन आज दिनांक 14/6/2025 को सरलगन पैलेस अनूपपुर में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन की कार्यवाही के पूर्व जनवादी महिला समिति जिला अनूपपुर के निवृतमान अध्यक्ष कामरेड पार्वती राठौर ने ध्वजारोहण किया, तत्पश्चात सम्मेलन की कार्यवाही प्रारंभ हुआ।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के प्रांतीय अध्यक्ष कामरेड नीना शर्मा ने कहा कि समाज में शोषण विहीन समाज के निर्माण के लिए महिलाओं की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हम महिलाओं को संगठित होकर सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक असमानता के खिलाफ संघर्ष चलाना होगा और यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक हमें बराबरी का अधिकार नहीं मिल जाता है।
आज महिलाओं ‌पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ती जा रही है‌ इनको रोकने ‌के‌ लिये कदम उठाना होगा

सम्मेलन में महिला वक्ताओं ने मनरेगा के भुगतान में लेट लतीफी पर सरकार के नीतियों की जम कर आलोचना की और सरकार को चेतावनी दी कि यदि सरकार समय रहते समाधान नहीं निकाला तो आने वाले दिनों में सरकार को उखाड़ फेंकने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। वक्ता गणों ने कहा कि एक तरफ सरकार ढिंढोरा पीट रही है कि महिलाओं को लाडली योजना का लाभ दे रहे हैं और दूसरी तरफ हमारे बच्चों का स्कालरशिप बन्द की जा रही है जिसके कारण हमारे बाल बच्चों का शिक्षा प्रभावित हो रही है।
पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र से आई महिलाओं ने बिजली, पानी, सड़क, एवं स्कूल की समस्याओं पर सरकार के नीतियों पर जमकर लताड़ लगाई और आने वाले 9 जुलाई को संयुक्त ट्रेड यूनियन के आल इंडिया स्ट्राइक के आव्हान पर बढ़ चढ़ कर सामिल होने पर जोर दिया।
इसके बाद सम्मेलन की कार्यवाही की गई । सर्वसम्मति से श्रीमती ‌पार्वती राठौर को अध्यक्ष, श्रीमती सुमित्रा सिंह गोड़ को महासचिव, श्रीमती चंदा राठौर श्रीमती ललिता सिंह श्रीमती चमेली सिंह गौड़ उपाध्यक्ष, श्रीमती आरती सिंह गौड़ श्रीमती रानी राठौर, श्रीमती संगीता धुर्वे श्रीमती ज्योति रजक श्रीमती कुसुम राठौर सचिव मंडल के सदस्य सर्वसम्मति से चुनें गए।
सम्मेलन की सफलता पर कोयला श्रमिक संघ के नेता देवेन्द्र निराला, सीटू के जिला अध्यक्ष रामू यादव, कार्यकारी अध्यक्ष जुगुल किशोर राठौर, महासचिव इन्द्र पति सिंह, आदिवासी नेता तेरसू सिंह आदि नेता गणों ने शुभकामनाएं दी।

Related articles

कोरबा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। यहां जिला जेल कोरबा से 4 कैदी फरार …..

शुभ संकेत/(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)कोरबा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। यहां जिला जेल...

जैतहरी से सेमरवार तक पी डब्ल्यू डी का सड़क है यह

जैतहरी से सेमरवार तक पी डब्ल्यू डी का सड़क है यह सड़क जर्जर हालत में है बरसात के...

छत्तीसगढ़ में जल्द होगा कैबिनेट विस्तार, संगठन में भी बड़े बदलाव के संकेत….

शुभ संकेत/छत्तीसगढ़:-छत्तीसगढ़ में मंत्री परिषद का विस्तार अब ज्यादा दूर नहीं लग रहा है। कैबिनेट के साथ-साथ भाजपा...

छत्तीसगढ़: प्राइवेट स्कूलों का फीस तय कर सकती है राज्य सरकार, हाईकोर्ट ने फीस रेगुलेशन एक्ट 2020 को बताया संवैधानिक

शुभ संकेत/छत्तीसगढ़ (प्रकाश साहू की रिपोर्ट) छत्तीसगढ़ में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस पर विराम लग सकता है...
error: Content is protected !!