
आजीविका फ्रेश मेला स्थानीय अर्थव्यवस्था को देगा नई मजबूती-कमिश्नर
कमिश्नर ने अनूपपुर के आजीविका फ्रेश मेला का किया निरीक्षण
अनूपपुर 29 सितंबर 2025/ कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता ने कहा है कि आजीविका फ्रेश मेला स्थानीय उत्पादों और स्वदेशी हुनर का अनोखा संगम है। ऐसे मेले ग्रामीण अंचल की प्रतिभा को पहचान दिलाने के साथ-साथ युवाओं को स्व-रोजगार की दिशा में प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि यह मेला स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को गति प्रदान करने का सार्थक माध्यम साबित होगा। उक्त विचार कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता ने आज जिला मुख्यालय अनूपपुर के सामतपुर तालाब परिसर में आयोजित आजीविका फ्रेश मेला के निरीक्षण के दौरान महिला स्व-सहायता समूह की बहनों से चर्चा के दौरान व्यक्त किए।
कमिश्नर श्रीमती गुप्ता ने अनूपपुर जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मेले में पहुँचे और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सशक्त बनाएं। उन्होंने कहा कि मेले में स्व-सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए शुद्ध एवं पारंपरिक उत्पाद जैसे मिलेट्स से बने खाद्य पदार्थ, हस्तशिल्प सामग्री, औषधीय जड़ी-बूटियाँ, मसाले, सब्जियाँ और अन्य घरेलू सामान आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इस पहल से न केवल ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण का अवसर मिला है, बल्कि स्थानीय उत्पादों को एक बाजार भी प्राप्त हो रहा है।
कमिश्नर ने आजीविका फ्रेश मेला का किया निरीक्षण
कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता ने अनूपपुर के सामतपुर तालाब परिसर में आयोजित आजीविका फ्रेश मेला का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न स्टॉलों पर पहुँचकर महिला स्व-सहायता समूह की बहनों से उनके उत्पादों, आय और भविष्य की योजनाओं को लेकर चर्चा की। कमिश्नर ने उनके प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे मेले ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में मेले में पहुँचकर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने एवं ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को गति देने की अपील की।
कमिश्नर ने उत्पादों को खरीद कर बढ़ाया उत्पादकों का उत्साह
कमिश्नर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने स्थानीय उत्पादकों को प्रोत्साहित करने हेतु मेले से आंवला कैंडी, रूई बाती, क्लीन वॉश, अगरबत्ती, आलू पापड़, कोदो-कुटकी उत्पाद तथा कास्ठ शिल्प से निर्मित मां सरस्वती की प्रतिमा खरीदी। उनके इस कदम से स्व-सहायता समूहों का मनोबल और अधिक मजबूत हुआ।
कमिश्नर ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं को प्रमाण-पत्र देकर किया सम्मानित
कमिश्नर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने महिला स्व-सहायता समूह की सदस्य श्रीमती राजकुमारी यादव, श्रीमती फूलवती केवट, श्रीमती यशोदा सिंह, श्रीमती गीता सिंह, श्रीमती सुनीता मरावी तथा श्रीमती मीरा सिंह को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रमाण-पत्र प्रदान किए। इस सम्मान से सभी सदस्यों में उत्साह और आत्मविश्वास का संचार हुआ।
महिला स्व-सहायता समूह ने कमिश्नर को किया स्मृति चिन्ह भेंट
आजीविका फ्रेश मेला के दौरान महिला स्व सहायता समूह की सदस्यों ने कमिश्नर श्रीमती सुरभि गुप्ता को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया। कमिश्नर ने इस स्नेह के लिए आभार व्यक्त करते हुए मेले में बनाए गए आजीविका थीम पर आधारित सेल्फी पॉइंट पर फोटो भी खिंचवाई, जिससे मेले का उत्साह और भी बढ़ गया।
इस दौरान कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली, अपर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पांडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जे.एन. मरकाम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर श्री कमलेश पुरी, जिला परियोजना समन्वयक एनआरएलएम श्री शशांक प्रताप सिंह, सहायक संचालक उद्यान श्री सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में स्व-सहायता समूह की सदस्य, पत्रकारगण तथा आमजन उपस्थित थे।


