कोरबा -: आज कन्नौजिया साहू समाज उच्च -शिक्षा और अपनी निजी -प्रतिभा के बल पर रोज- रोज नई ऊंचाइयों को छू रहे हैँ।
ऐसे ही एक प्रतिभा का नाम है श्रीमती मीनाक्षी दयानन्द साहू बिटिया रानी, आप ग्राम सोनसरी के श्रीमती सुशीलाअरुण साहू की बड़ी बिटिया हैँ।
श्रीमती मीनाक्षी साहू ज़ी, जो कि वर्तमान में खनिज विभाग जिला बालोद में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर सुशोभित हैं।
आप ग्राम जर्वे के श्री श्याम कार्तिक एवं श्रीमती दुर्गेश नन्दिनी साहू ज़ी कि बहू हैं।
यह हम सबके लिए अत्यंत ख़ुशी के पल हैं,यह समाज के लिए भी ख़ुशी के पल हैं जब हमारे कन्नौजिया साहू समाज कि बहन, बिटिया, बहू रानी श्रीमति मीनाक्षी दयानन्द साहू ज़ी आज दिन बुधवार को सोनी चैनल पर प्रसारित अमिताभ बच्चन ज़ी के साथ के बी सी KBC में दिनांक 03 दिसंबर 2025 देर शाम रात 09बजे आप अपने चैनल पर अपनी बहन, बिटिया, बहू की प्रतिभा हॉट सीट पर अमित ज़ी के साथ रूबरू होंगी।
आप ग्राम बोड़सरा के वृक्ष मित्र श्री कौशल प्रसाद साहू ज़ी की प्रिय भांजी ज़ी हैं।
आप श्रीमती गौरी, श्रीमती गुलापा, श्री मति कुमारी एवम भारती साहू की भतीजी हैँ।
आपकी शिक्षा दीक्षा माँ सुशीला देवी के आँचल की छाँव में SECL दीपका क्षेत्र स्कूल में हूई हैं।


