अनूपपुर 11 सितम्बर 2025/ कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने आज जिला मुख्यालय स्थित रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति का मौके पर जाकर निरीक्षण कर कार्याे का जायजा लिया। रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के कार्यों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि जनता के हितों तथा जिले के विकास के लिए रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। इस हेतु मैनपावर एवं मशीनरी बढ़ाते हुए कार्याे को गुणवत्तायुक्त एवं गंभीरता के साथ तेजी से किया जाए। उन्होंने कार्यस्थल पर निर्माण सामग्रियों के व्यवस्थित रखरखाव के निर्देश दिए।
इस दौरान कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर को कार्य की मॉनीटरिंग सुनिश्चित करते हुए प्रतिदिन जानकारी से अवगत कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम अनूपपुर श्री कमलेश पुरी एवं संविदाकार उपस्थित थे।


