
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय आदिवासी विश्वविद्यालय (IGNTU) अमरकंटक में व्याप्त विभिन्न अनियमितताओं के विरोध में NSUI, युवा कांग्रेस, द्वारा 7 जनवरी 2026, बुधवार को एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन एवं घेराव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस आंदोलन में प्रदेश एवं अंतर्राज्यीय स्तर के NSUI पदाधिकारी सहभागिता करेंगे। धरना-प्रदर्शन में मध्य प्रदेश NSUI अध्यक्ष आशुतोष चौकसे तथा छत्तीसगढ़ NSUI अध्यक्ष नीरज पांडे विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे और छात्रों को संबोधित करेंगे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को जी करेंगे। माननीय विधायक जी का कहना है कि विश्वविद्यालय में लंबे समय से शैक्षणिक, प्रशासनिक एवं छात्रहित से जुड़ी गंभीर अनियमितताएं सामने आ रही हैं, जिन्हें लेकर छात्र समुदाय में व्यापक असंतोष व्याप्त है। संगठन ने आरोप लगाया कि बार-बार ज्ञापन और मांगों के बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। NSUI नेताओं ने स्पष्ट किया कि यह धरना-प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक तरीके से किया जाएगा, लेकिन यदि छात्रहित की मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा धरना-प्रदर्शन की घोषणा के बाद विश्वविद्यालय परिसर एवं छात्रावासों में हलचल तेज हो गई है, वहीं प्रशासन भी कार्यक्रम को लेकर सतर्कता बरत रहा है। धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन में मुख्य रूप से मध्यप्रदेश एन एस यू आई प्रदेश अध्यक्ष श्री आशुतोष चौकसे जी, छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष श्री नीरज पांडेय जी, पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री फुन्देलाल सिह मार्कोकांग्रेस कमेटी श्री गुड्डू चहौन जी, जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री आशुतोष सिंह मार्को जी, जिला कार्य अध्यक्ष श्री संतोष कुमार पांडेय जी, एन एस यू आई जिला अध्यक्ष रफी अहमद जी, एन एस यू आई विधानसभा अध्यक्ष श्री जीतेन्द्र खांडे जी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री हितेश तंबोली जी एवं एन एस यू आइ, युवा कांग्रेस जिला कांग्रेस कमेटी एवं समस्त प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की उपस्थिति गरिमापूर्ण रहेगी


