कलेक्टर झा की पहल से पांच माह के दौरान तीन करोड़ 48 लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत

Date:

Share post:

प्राकृतिक आपदाओं में क्षतिपूर्ति के तहत 87 प्रकरणों  का हुआ निराकरण

मृत लोगों के परिवारों को दी गई चार – चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि

जिला प्रशासन की ओर से आरबीसी 6-4 के तहत प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता का है प्रावधान

कोरबा -: जिले में विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के प्रभावित व पीड़ित परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन गंभीर है। कलेक्टर संजीव झा द्वारा प्राकृतिक आपदाओं में पीड़ित परिवारों को राहत देने की विशेष पहल के तहत पिछले पांच महीनों में तीन करोड़ रुपए  से अधिक की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जिला प्रशासन ने प्राकृतिक आपदाओं में मृत्यु से संबंधित प्रकरणों में पिछले पांच माह के दौरान 87 प्रकरणों को भुगतान के लिए स्वीकृति प्रदान करते हुए  कुल तीन करोड़ 48 लाख रुपए की आर्थिक मदद पीड़ित परिवारों तक पहुंचाई है। प्राकृतिक आपदा में मृतकों के पीड़ित परिवारों को आरबीसी 6-4 के तहत चार – चार लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई है। विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं जैसे आकाशीय बिजली (गाज) गिरने से होने वाली जनहानि, पानी में डूबने से मृत्यु, जलने व सर्पदंश सहित अन्य प्राकृतिक आपदाओं के चलते होने वाली मृत्यु व जनहानि पर संबंधित मृत व्यक्ति के परिजनों को राहत पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से आरबीसी 6-4 के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं के चलते जनहानि की घटनाएं होने पर किसी परिवार के मुखिया अथवा किसी सदस्य की मृत्यु हो जाने पर परिवार के समक्ष कई तरह के विकट हालात उत्पन्न हो जाते हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए कलेक्टर संजीव झा ने ऐसे प्रकरणों में पीड़ित परिवार के लोगों की सहायता के लिए उन्हें जल्द आर्थिक सहायता के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर संजीव झा ने ऐसे प्रकरणों का त्वरित निराकरण करते हुए पीड़ित परिवारों को शीघ्र राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। इसी तारतम्य में विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं के चलते जन हानि से संबंधित मामलों का बीते पांच माह के दौरान तेजी से निराकरण का प्रयास जिला प्रशासन की ओर से किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत बीते 3 जुलाई 2022 से अब तक ऐसे 87 प्रकरणों को निराकृत करते हुए उसे भुगतान हेतु स्वीकृत किया गया है। जिसके तहत प्रत्येक प्रकरणों में प्रभावित परिवारों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता मृतकों के निकटस्थ वारिस अथवा मुखिया को प्रदान किया गया है। इस तरह पांच माह में कुल 87 प्रकरणों में पीड़ित परिवारों को कुल 3 करोड़ 48 लाख रुपए का भुगतान कर उन्हें आर्थिक मदद पहुंचाई गई है।

     अपर कलेक्टर विजेन्द्र पाटले ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सहायता राशि दिलाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई है। मृतकों के मृत्यु के संबंध में संबंधित तहसीलदारों द्वारा पटवारी प्रतिवेदन, पंचनामा, शव परीक्षण, नजरी नक्शा, अकाल एवं आकस्मिक मृत्यु सूचना पंजी एवं संबंधित थाना का मर्ग प्रतिवेदन एवं शपथ पूर्वक बयान प्रस्तुत किया गया। साथ ही प्राकृतिक आपदा में जनहानि होने पर चार लाख रुपए की दर से सहायता राशि स्वीकृत करने की अनुशंसा की गयी। तहसीलदारों के प्रतिवेदन पश्चात कलेक्टर झा ने तत्परता दिखाते हुए राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत मृतकों की क्षतिपूर्ति के रूप में पिछले पांच माह के दौरान ही 87 प्रकरणों में कुल 3 करोड़ 48 लाख रुपए की राशि आबंटन व आहरित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

Raj Kumar Sahu
Raj Kumar Sahu
Mobile - 9098468649

Related articles

कोरबा के सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत ने जिला कोरबा से ग्राम जटगा के धुरबीर दास को सांसद प्रतिनिधि के लिए नियुक्त किया गया।

शुभ संकेत/कोरबा;-जिला कोरबा के ग्राम जटगा निवासी घुरबीर दास को सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने सांसद प्रतिनिधि के...

नगर पंचायत छुरीकला में भव्य कलश यात्रा के साथ 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण का हुआ शुभारंभ

कोरबा/शुभ संकेत: नगर पंचायत छुरीकला में श्री रघुनन्दन यादव जी के निवास पर दिव्य भागवत कथा का शुभारंभ...

पहलगाम हमले के विरोध में मुस्लिम समाज बाकी मोगरा ने मुख्य चौक में  कैंडल मार्च कर दी श्रद्धांजलि

बाकी मोगरा -: दिनांक 25/05/2025 कोशाम 7 बजे मदरसा जामे गौसिया कमेटी मुस्लिम समाज बाकी मोगरा के द्वारा...

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय एडवेंचर हाईक व्यक्तित्व विकास एवं प्राकृतिक अध्ययन शिविर संपन्न

सक्ती डी.ओ.सी. रंजीता राज ने की टीम की अगुवाई... सक्ती/शुभ संकेत: भारत स्काउट एवं गाइड छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य...
error: Content is protected !!