कोरबा -: कोरबा पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा सभी थाना /चौकियों को निर्देशित किया गया है कि उनके थाना/ चौकी में काफी संख्या में लावारिस वाहन है जिनका निराकरण किया जाना है। जिस संबंध में कल दिनांक 25 /11 /2024 सोमवार को कटघोरा अनुविभाग के थानों से लावारिस वाहनों की नीलामी की जानी है। जिला पुलिस कोरबा के अधीन थाना बांकीमोंगरा – 32 , कटघोरा 138 , कुसमुंडा -50 , दर्री – 41 एवं दीपका 193 कुल 454 नग लावारिस घोषित दो पहिया/चार पहिया वाहन जो थाना/चौकी/पुसके परिसरों में रखा गया है। उक्तानुसार वाहनों की खुली नीलामी नियम एवं शर्तों के तहत दिनांक 25/11/2024 को प्रातः 11 बजे संबंधित थाना प्रभारी – थाना बांकीमोंगरा , थाना कुसमुंडा , थाना दीपका , थाना कटघोरा एवं थाना दर्री परिसर में दोपहर 12 बजे नीलामी किया जाएगा । जिसमें इच्छुक व्यक्ति लावारिस वाहनों की खुली नीलामी हेतू थाना से सम्पर्क कर भाग ले सकते हैं।
कल होगा बांकीमोंगरा कटघोरा , कुसमुंडा , दर्री एवं दीपका थाने में लावारिस वाहनों का निलामी
Date:
