मनरेगा से कूप निर्माण कराकर पेयजल और सिंचाई सुविधा का लाभ ले रहे लघु किसान श्री विश्वनाथ
शुभ संकेत/-गौरेला पेंड्रा मरवाही, 02 जून 2023/ पेंड्रा विकासखंड के ग्राम सेवरा के किसान श्री विश्वनाथ लघु श्रेणी के किसान है। वे और उनकी पत्नी श्रीमती दुवसिया बाई ओट्टी थोड़े कृषि और मनरेगा में अकुशल मजदूरी कर अपने परिवार का जीवन यापन करते थे। मजदूरी से उनके परिवार की आय औसतन 5 हजार रूपए मासिक ही हो पाती थी। आर्थिक रूप से तंग श्री विश्वनाथ को कृषि विभाग के अधिकारियों ने मनरेगा योजना द्वारा कूप निर्माण की जानकारी दी। इस जानकारी पर उन्होने कूप निर्माण स्वीकृति के लिए आवश्यक दस्तावेज बी-1, नक्सा, खसरा, जाबकार्ड छायाप्रति, स्थल की जानकारी प्रस्तुत की। उन्होने निर्मित कूप निर्माण कार्य कराकर पीने के पानी के साथ-साथ लगभग 60 डिसमिल जमीन पर सब्जियों का उत्पादन कर रहें है। इससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है