कुर्मवंशीय पटेल समाज का संभाग स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन 16 फरवरी को होगा आयोजित पत्रिका विमोचन कार्यक्रम में पूर्व मंत्री व प्रदेश अध्यक्ष रामखेलावन पटेल करेंगे शिरकत

Date:

Share post:

 

शहडोल/ आयोजनकर्ता कुर्मवंशीय पटेल समाज संभागीय इकाई शहडोल द्वारा बताया गया कि शहडोल संभाग स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं पत्रिका प्रकासन का कार्यक्रम प्रथम बार आयोजित किया जा रहा है। उक्त आयोजन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री छोटेलाल पटेल स्मारक चैरिटेबल ट्रस्ट शहडोल एवं कुर्मी क्षत्रिय समाज(वरिष्ठ महिला एवं ग्राम इकाई प्रकोष्ठ) संभाग शहडोल तथा युवा संगठन कार्यक्रम आयोजन समिति संभाग शहडोल के तत्वाधान में किया जा रहा है। युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं पत्रिका प्रकाशन कार्यक्रम दिनांक 16 फरवरी 2025 दिन रविवार को स्थान- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री छोटेलाल पटेल स्मारक चैरिटेबल ट्रस्ट शहडोल मध्य प्रदेश में होगा। सामाजिक पत्रिका में युवक युवती के परिचय संबंधी बायोडाटा तथा तस्वीर प्रकाशित की जाएगी साथ ही स्वजातीय बंधुओं द्वारा निर्धारित शुल्क जमा कर विज्ञापन रचना कविता लेख प्रकाशित होगा। कार्यक्रम विवरण सुबह 10:00 बजे युवक युवती का मंच परिचय हेतु पंजीयन,12:30 बजे अतिथियों का मंचासीन, 1:00 से 1:30 बजे तक दीप प्रज्वलन समाज का ध्वजगान एवं पत्रिका विमोचन, 1:30 बजे से 2:00 बजे तक अतिथि सम्मान, 2:00 बजे से 5:00 बजे तक युवक युवती का परिचय, 5:00 बजे से 5:30 तक विशिष्ट समाज सेवियों का सम्मान एवं 6:00 बजे आभार प्रेक्षण के पश्चात कार्यक्रम का समापन होगा।उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि- श्री रामखेलावन पटेल जी (पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन एवं प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज) शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता – प्रो.बलदेव प्रसाद पटेल जी (संभागीय अध्यक्ष शहडोल), अति विशिष्ट अतिथि -श्री तेज कुमार गौर जी (युवा प्रदेषाध्यक्ष ), विशिष्ट अतिथि -श्री मती अनुजा पटेल जी (जिला पंचायत अध्यक्ष उमरिया ), विशिष्ट अतिथि -डॉ वेदप्रकाश जी (संभागीय सचिव एवं वरिष्ठ सर्जन ), विशिष्ट अतिथि -डॉ जी. डी. सिंह संभागीय कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ डेंटल सर्जन की गरिमामई उपस्थित में संभागीय प्रथम युवक युवती परिचय सम्मलेन आयोजित होगा। कार्यक्रम में 300 से अधिक युवक युवतियों का बायोडाटा रजिस्ट्रेशन हो चुका है,जिनका कार्यक्रम में परिचय होगा और साथ ही पत्रिका का विमोचन भी होगा।कार्यक्रम में अधिक से अधिक स्वजातीय बंधुओ महिला युवा पुरुष के उपस्थित होने की विनम्र अपील संभागीय युवा अध्यक्ष प्रदीप पटेल, सचिव इंज.प्रदीप पटेल,कार्यक्रम प्रमुख श्री निवास पटेल,युवा जिलाध्यक्ष शहडोल बंश बहादुर पटेल,उमरिया युवा जिलाध्यक्ष रविंद्र पटेल,अनूपपुर युवा जिलाध्यक्ष राकेश पटेल द्वारा की गई है। उक्त जानकारी भूपेंद्र पटेल युवा प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं अनूपपुर जिला प्रचार सचिव द्वारा दी गई है।

Related articles

बांकीमोंगरा में चक्काजाम टला , रेलवे अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों ने की बैठक , दिया लिखित आश्वासन

कोरबा -: जिले के नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 1 पुरेना – मढवाढोडा़ मार्ग 15 नंबर...

ग्राम सुराकछार बस्ती से कांवड़ यात्री शिवभक्तों का जत्था देवघर बाबाधाम के लिए रवाना

कोरबा/शुभ संकेत: ग्राम सुराकछार बस्ती से कांवरिया यात्री शिवभक्तों का जत्था गृहग्राम से रवाना हुए हैं। जो बिहार...

रायपुर : मुख्यमंत्री ने ग्राम पंड्रापाथ तहसील सन्ना को दी बड़ी सौगात

  मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने ग्राम पंड्रापाथ, विकास खंड बगीचा, तहसील सन्ना में आरचेरी अकादमी बनाने...

रायपुर : भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर: छत्तीसगढ़ के लिए नए अवसरों का द्वार

मुख्यमंत्री श्री साय बोले – भारत-यूके एफटीए से किसानों, बुनकरों और युवाओं के लिए खुलेगा वैश्विक बाज़ार   रायपुर   मुख्यमंत्री श्री...
error: Content is protected !!