कोतवाली पुलिस द्वारा प्रोक्टर एवं गैम्बल कंपनी ( P& G ) के अनूपपुर स्थित गोदाम में दीवाल तोड़कर बड़ी नकबजनी के मामले में कंपनी का सेल्स एक्सक्यूटिव सहित चार आरोपी गिरफ्तार*

Date:

Share post:

*प्रेस विज्ञप्ति*

*कोतवाली पुलिस द्वारा प्रोक्टर एवं गैम्बल कंपनी ( P& G ) के अनूपपुर स्थित गोदाम में दीवाल तोड़कर बड़ी नकबजनी के मामले में कंपनी का सेल्स एक्सक्यूटिव सहित चार आरोपी गिरफ्तार*

*06 लाख रूपये कीमती चोरी का सामान पुलिस द्वारा बरामद*

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान जी के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगनाथ मरकाम जी एवं एस.डी.ओ.पी. श्री सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा अनूपपुर नगर में अमरकंटक रोड पर चंदास ब्रिज के पास प्रोक्टर एण्ड गैम्बल कंपनी (P & G )के डिस्ट्रीब्यूशन का काम देखने वाली टच स्टोन सर्विस प्रायवेट लिमिटेड के गोदाम में दिनांक 09.12.2025 की रात्रि में पीछे के दरवाजे के पास की दीवाल में छेद करके कुन्दा उखाड़कर गोदाम में रखे विभिन्न प्रोडक्टस के भरे हुए कार्टून की बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए डिस्ट्रीब्यूशन सेल्स एग्जीक्यूटिव सहित 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किया गया 06 लाख का माल बरामद किया गया है।

टच स्टोन सर्विसेस प्रायवेट लिमिटेड, अनूपपुर के ब्रान्च इन्चार्ज रामनारायण गुप्ता पिता रावेन्द्र प्रसाद गुप्ता उम्र करीब 32 साल निवासी वार्ड न. 22 सतना के द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि अनूपपुर में चंदास ब्रिज के पास अमरकंटक रोड में सुखेन्द्र सिहं के मकान में किराये से भूतल पर कंपनी का गोदाम एवं ऊपर प्रथम मंजिल में कंपनी का कार्यालय है। दिनांक 08 एवं 09.12.2025 की दरमयानी रात्रि में अज्ञात आरोपियो द्वारा गोदाम के पीछे के दरवाजे के कुन्दे के पास दीवाल को तोड़कर छेद करके कुन्दा उखाड़कर गोदाम में रखे हुए विभिन्न प्रोडक्टस जैसे सेविंग ब्लेड, शैम्पू, विक्स, वाशिंग पाऊडर एवं लिक्विड, पेम्पर्स, विस्पर पैड, टूथ ब्रश आदि के भरे हुए कार्टून चोरी कर लिये गये है जो उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में धारा 331(4), 305(ए) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की गई।

टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक पवन प्रजापति, सहायक उपनिरीक्षक कमलेश तिवारी, प्रधान आरक्षक शेख रसीद, प्रधान आरक्षक शिव शंकर प्रजापति, राजकुमार साहू, आरक्षक अब्दुल कलीम, आरक्षक अमित यादव की टीम के द्वारा कड़ी मेहनत उपरांत उक्त वारदात को अंजाम देने वाले 04 आरोपीगण

1. अंजनी कुमार दुबे पिता अशोक
कुमार दुबे उम्र करीब 29 साल
निवासी रामजानकी मंदिर के
पास, वार्ड न. 03 अनूपपुर
2. अंकित द्विवेदी पिता स्व. राजीव द्विवेदी उम्र 31 साल निवासी अमरकंटक तिराहा, वार्ड न. 13 अनूपपुर
3. शिवांशू अवधिया पिता राजेश
अवधिया उम्र करीब 25 साल
निवासी वार्ड न. 03, पोस्ट
आफिस के सामने, कोतमा
4. मानस सिहं पिता चन्द्रकेश्वर सिहं उम्र 22 साल निवासी पुरानी बस्ती, वार्ड न. 14 अनूपपुर
को गिरफ्तार किया जाकर चोरी किये गये विभिन्न प्रोडक्टस के भरे हुए डिब्बे (कार्टून) करीब 6,00,000 रूपये कीमती जप्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि उक्त वारदात का मास्टर माईन्ड अंजनी कुमार दुबे टच्च स्टोन सर्विसेस प्रायवेट लिमिटेड की अनूपपुर ब्रान्च में बिगत करीब दो साल से डिस्ट्रीब्यूटर सेल्स एक्जक्यूटिव (DSE ) के पद पर कार्यरत था, जिसके द्वारा अपने तीन अन्य साथियो के साथ मिलकर चोरी किया गया सामान के कार्टूनो को अपने घर के पास अनूपपुर में रामजानकी मंदिर के पास बलराम राजपूत के मकान में बनी दुकान को किराये से लेकर रख दिया गया था एवं चोरी किये गये माल को बेचने के फिराक में थे, जो इसी बीच सोमवार की देर रात्रि कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े गये उक्त आरोपियों की निशादेही पर बलराम राजपूत के किराये के मकान से चोरी किया गया सामाग्री को जप्त किया गया है। कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर मामले में जांच की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान द्वारा उक्त बड़ी नकबजनी का खुलासा कर सभी 04 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं चोरी गया 06 लाख का माल जप्त करने में टी. आई. कोतवाली अरविन्द जैन एवं उनकी टीम को पुरुष्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।

Previous article
Next article
थाना कोतमा द्वारा गुम हुए 11 मोबाइल फोन दस्तयाब कर मालिकों को किया सुपुर्द श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोती उर रहमान द्वारा पूरे जिले में गुम हुए मोबाइलों को दस्तयाब कर उनके मालिकों को सुपुर्द करने के निर्देश दिए गए हैं।इसी क्रम में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर व एसडीओपी महोदय कोतमा के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतमा रत्नाम्बर शुक्ल द्वारा गुम हुए मोबाइल फोनो को दस्तयाब करने हेतु टीम बनाई गई , पुलिस टीम द्वारा साइबर सेल अनूपपुर की मदद से 11 मोबाइलों को दस्तयाब कर आज दिनांक 06/01/26 को संबंधित मोबाइल फोन के मालिकों को सुपर्द किया गया । नये वर्ष में खोये मोबाइल वापस मिलने पर संबंधित आवेदकों ने पुलिस की प्रशंसा करते हुए खुशी जाहिर की है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतमा रत्नाम्बर शुक्ल के साथ प्रधान आरक्षक 173 अरविंद प्रताप सिंह , आरक्षक 556 राकेश सिंह,आरक्षक 370 जितेंद्र मंडलोई ,आरक्षक 301 महेश साहू , साइबर सेल से आरक्षक पंकज मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related articles

पीएम जनमन तथा आवास प्लस के निर्माण कार्य की सतत मॉनिटरिंग कर कार्य की पूर्णता सुनिश्चित कराए-सीईओ जिला पंचायत

अनूपपुर एवं जैतहरी जनपद के लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा कर जिला पंचायत सीईओ ने दिए निर्देश अनूपपुर...

पटवारी श्रीमती कामिनी कारे निलंबित, तहसीलदार हरदीबाजार को कारण बताओ नोटिस

कोरबा -: धान खरीदी वर्ष 2025-26 के सुचारू संचालन हेतु शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार गिरदावरी...

युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद जी को नमन, युवा मोर्चा बांकी मोंगरा में जश्न का माहौल

पूर्व उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव का जन्मोत्सव भी धूमधाम से मनाया गया, अध्यक्ष बनाए जाने की उठी मांग बांकी मोंगरा...

शासकीय मॉडल विद्यालय जैतहरी में छात्राओं को साइकिल वितरण

शासकीय मॉडल विद्यालय जैतहरी में छात्राओं को साइकिल वितरण के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती पार्वती बालमीक...
error: Content is protected !!