बाकी मोंगरा (आशीष नाहक की रिपोर्ट) -: कोरबा जिले के बाँकी मोंगरा थाना क्षेत्र में स्कूली विवाद को लेकर हुई चाकू बाजी की घटना हुई है जानकारी के अनुसार बाँकी मोंगरा के गजरा सरस्वती स्कूल में बाँकी मोगरा का लड़का सिद्धांत साहू ने बाँकी मोंगरा के ही कटाईनार के लड़के यश राज जो कि एक सीधा साधा लड़का बताया जा रहा है उसको बाहर के लड़के बुला के चाकू मारा गया है मिली जानकारी के अनुसार यशवंत साहू और युवराज साहू के बीच में आपसी झगड़े एवं विवाद चल रहे थे जिसमे की बीच बचाव करते हुए यस राज को कैची जैसे धार दार हथियार का उपयोग करते हुऐ प्राण घात हमला किया गया है मामले को बढ़ता देख स्कूल प्रशासन अपनी चुप्पी साधे हुए हैं और इसकी जानकारी पुलिस विभाग को दे दी गई है आगे की जानकारी आपको जल्द ही दी जाएगी
कोरबा जिले में फिर हुई चाकू बाजी की घटना मामला बाँकी मोंगरा थाना क्षेत्र का
Date:
