शुभ संकेत/कोरबा;-(नन्द कुमार जायसवाल की रिपोर्ट)15 अगस्त के अवसर पर सरस्वती शिशु फरसवानी में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक प्रतिनिधि श्री रामनारायण शराफ जी के द्वारा सरस्वती माता और भारत माता के तैल चित्र पर तिलक वंदन और पूजा अर्चन से प्रारंभ किया गया अध्यक्षता के रूप में भीमराज बाल कल्याण शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री पवन साहू जी, कोषाध्यक्ष श्री रामकृष्ण राठौर जी, सह सचिव श्री मनहरण यादव, जी जनपद सदस्य मीना पप्पू राठौर,सदस्य श्रीमती वेदमती महंत,सदस्य श्री धनेश राठौर, श्री मुनी केवट जी,प्रधानाचार्य क्रांति लाल कुम्हार जी, आचार्य शैलेंद्र कुम्हार, अजय राठौर,प्रकाश दास, राधिका राठौर, उमेश्वरी श्रीवास,सुषमा उपाध्याय,मनीष यादव, प्रियंका श्रीवास,नंदिनी यादव,अनामिका पटेल, पूर्व छात्र एवं पूर्व आचार्य साथ ही पालक इन सब की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया उसके पश्चात ग्राम में प्रभात फेरी निकाली गई साथ में छात्र छात्राओं ने गीत के माध्यम से सभी को शुभकामनायें दी एवं कार्यक्रम को संपन्न किया।
कोरबा;-सरस्वती शिशु मंदिर फरसवानी मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
Date:
