कोरबा -: भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हितग्राहियो के साथ खडे होने के संकल्पों को लेकर मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम चलाया जा रहा है । इसके अंतर्गत भाजपा मंडल हरदीबाजार के विभिन्न ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाकर प्रतीक्षा सूची के हितग्राहियो का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम आवेदन फार्म भराया गया । प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत केंद्र की मोदी सरकार ने जो लक्ष्य छत्तीसगढ़ के लिए दिया था , उसे प्रदेश सरकार पूरा करने में असमर्थ हैं केंद्र सरकार ने पूरा पैसा हितग्राहियो के लिए जारी किया था लेकिन राज्य सरकार अपने हिस्से की राज्यांश राशि नही दे पा रही हैं और गरीबो का आवास छिनने का प्रयास कर रही हैं । कोरबा के हरदी बाजार क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोरबी,पत्थरी,ढोलपुर,खम्हरिया,बोकरामूढा,भलपहारी में चौपाल लगाया गया । इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज शर्मा ,जिलाध्यक्ष कोरबा किसान मोर्चा भाजपा चुलेश्वर राठौर ,जिला मंत्री भाजपा राजेन्द्र राजपूत,जिला पंचायत सदस्य प्रेम चंद पटेल ,हरदी बाजार मंडल अध्यक्ष हरीश थरवानी, पूर्व मंडल अध्यक्ष बांकी मोंगरा भागवत विश्वकर्मा,दुर्गेश कश्यप कार्यक्रम प्रभारी उत्तम पटेल, कार्यक्रम सहप्रभारी नवरत्न सिंह राजपूत,विकास सोनी,राजू हरीश नायक, मंडल के कार्यकर्ता गण,हितग्राही समेत ग्राम वाशी उपस्थित रहे।