हरदीबाजार -: ग्राम धतुरा में राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता का आयोजन 17 फरवरी शनिवार को रखा गया है। डांस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रेमचंद पटेल उपस्थित होंगे। अध्यक्षता सरपंच अमृता इंद्रावन सिंह पोर्ते, उपसरपंच बिंदेश्वरी गुड्डू राठौर करेंगे। विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत पाली सभापति मुकेश जायसवाल, जनपद पंचायत पाली सभापति संतोषी अशोक पाटले, जनपद पंचायत कटघोरा ममता दामोदर राठौर,केसरिया हिंदु युवावाहिनी, जिलाध्यक्ष कोरबा श्रवण यादव, जयवीर हनुमान ट्रांसपोर्ट आशीष अग्रवाल, भाजयुमो जिलामंत्री पंकज धुर्वा उपस्थित होंगे।डांस प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार रहेगा 20 हजार रुपए व शील्ड, द्वितीय पुरस्कार 11 हजार रूपए व शील्ड, तृतीय पुरस्कार 7 हजार रुपए व शील्ड एवं सांत्वना पुरस्कार 1 हजार रुपए सात टीमों को दिया जायेगा। जिसका संपर्क सूत्र -: 6260031360 , 9977638619 , 9340118433 एवं डांस प्रतियोगिता का एंट्री फीस एकल 250 रुपए व ग्रुप 350 रुपए रखा गया है।
ग्राम धतुरा में राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता का आयोजन 17 फ़रवरी शनिवार को
Date:
