ग्राम बदरा में संपन्न हुआ सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम 

Date:

Share post:

ग्राम बदरा में संपन्न हुआ सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम

हजारों दर्शकों की मौजूदगी में बच्चों ने बिखेरा कला का रंग
अनूपपुर। ग्राम बदरा महामाया मंदिर के प्रांगण में आयोजित सांध्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को भव्य रूप से संपन्न हुई। महामाया पंडाल में दोपहर से प्रारम्भ हुए इस कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालयों के 150 बच्चों ने अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जहां सभी ने विविध रंगारंग कार्यक्रम का आनंद लिया। ग्रामीण कला–संस्कृति की झलक पेश की हजारों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने तालियों और उत्साह के साथ बच्चों का मनोबल बढ़ाया।
सांस्कृतिक शिक्षा का संगठित प्रयास
कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक समिति द्वारा किया गया, जो पिछले 18 वर्षों से समिति के सचिव नूर मोहम्मद तन्हा के नेतृत्व में बच्चों की सांस्कृतिक गतिविधियों को निरंतर प्रोत्साहित करती आ रही है। रंगारंग कार्यक्रम में प्रथम स्थान संदीपनी विद्यालय और कमल पब्लिक स्कूल को प्राप्त हुआ अन्य विद्यालयो के बच्चों ने भी विभिन्न नाट्य, डांस आदि प्रस्तुत किए।
शिक्षा व विकास को मिलेगी नई दिशा
महाप्रबंधक प्रभाकर राम त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि “बच्चों का शिक्षा के साथ चौमुखी विकास आवश्यक है नई तकनीकें शिक्षा में तेजी से आ रही हैं, इसलिए शिक्षकों को भी निरंतर प्रशिक्षण लेकर स्वयं को अपग्रेड करना चाहिए। उन्होंने बताया कि SECL द्वारा अनूपपुर जिले के 84 विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेस के लिए सहयोग दिया गया है। पिछले वर्ष बदरा में जलापूर्ति व्यवस्था कराई गई थी, और इस वर्ष भी दो नए विकास कार्यों को स्वीकृति दी गई है।
साथ ही उन्होंने कार्यक्रम मंच निर्माण की सार्वजनिक घोषणा भी की। उन्होंने ग्रामीण बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगी परीक्षाओं और खेलों के लिए तैयार होने की प्रेरणा देते हुए कहा
“मिनी ब्राज़ील (विचारपुर, शहडोल) की तरह यहां के बच्चे भी राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा सकते हैं मनोबल ऊँचा रखें, सफलता जरूर मिलेगी।
रंगारंग प्रस्तुतियों ने जीता दिल विजेताओं का सम्मान
सांस्कृतिक संध्या में आसपास के सभी विद्यालयों के बच्चों ने नृत्य, नाटक, गीत और लोक-संस्कृति आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह, पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समिति, जनप्रतिनिधि, स्कूल प्रबंधन, ग्रामीण महिलाएँ और युवा पूरे समय आयोजन में सक्रिय रूप से शामिल रहे। ग्रामीणों ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों की प्रतिभा निखरती है और समाज में सकारात्मक वातावरण बनता है।
अतिथियों ने बढ़ाया कार्यक्रम का गौरव
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के महाप्रबंधक प्रभाकर राम त्रिपाठी ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए शिक्षकों एवं अभिभावकों को बधाई दी। मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में निर्णायक मंडल के सदस्य अंकुर सिंह, समाजसेवी पंकज श्याम, शैलेन्द्र विश्वकर्मा, हरद सरपंच सुरेंद्र सिंह, रोमा सिंह, दिनेश सिंह, तितरीपौड़ी सरपंच रामचरण सिंह, शिवभान सिंह (सरपंच), गौरीशंकर बैगा, लाला तिवारी, मनमोहन, अजय नामदेव, राजा राम साहू, अरुण कुमार पाल, गुरु दयाल सिंह, मोहम्मद मोइन, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, बेलाल अहमद, संतोष चौरसिया, संग्राम सिंह, रिंकेश अग्रवाल, गुडु, श्री मुखर्जी मुखर्जी के साथ कई जनप्रतिनिधि और समाजसेवी उपस्थित रहे।

Related articles

कोरबा : 18 एवं 19 दिसम्बर को बंद रहेगा पशुवध कार्य..

शुभ संकेत/कोरबा;-(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)नगर पालिक निगम केारबा क्षेत्रांतर्गत संचालित समस्त  वधशालाओं एवं मांस विक्रय की दुकानों को...

छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत 11 आईएएस अधिकारियों का...

शुभ संकेत/(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...

कुंभकार समाज बिलासपुर के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 14/12/25 को आयोजित किया गया ।

शुभ संकेत/बिलासपुर;-छ ग़ युवक युवती परिचय सम्मेलन बिलासपुर में मुख्य अतिथि माननीय शंभूनाथ चक्रवर्ती जी अध्यक्ष छ ग़...

जिला विकास एवं सलाहकार समिति जिले के विकास के लिए दीर्घकालीन योजना करेगी तैयार – प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला विकास एवं सलाहकार समिति की पहली बैठक संपन्न अनूपपुर 13 दिसम्बर 2025/...
error: Content is protected !!