कोरबा -: 23 दिसंबर को नेहरू युवा केंद्र कोरबा ( युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार ) द्वारा ग्राम संकुल ( ब्लॉक ) स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करतला विकासखंड ग्राम तिलाईभाँट्ठा में आयोजित किया गया जिसमें सहयोगी संस्था काव्य कौशल शिक्षा एवं सेवा संस्थान (गैर सरकारी संगठन) शामिल थे कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में रामप्यारे बिंझवार जनपद सदस्य चिचोली, विशिष्ट अथिति झामलाल साहू पूर्व जनपद सदस्य फरसवानी व संस्थापक गैर सरकारी संगठन , कार्यक्रम के अध्यक्षता चंद्रशेखर बिंझवार सरपंच ग्राम पंचायत चिचोली द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अथितियों द्वारा श्रीफल तोड़कर किया गया। एवं इस कार्यक्रम में करतला ब्लॉक के विभिन्न गांवो के प्रतिभागियों नें भाग लिया जिसमें इस खेल प्रतियोगिता में मुख्य रूप से क़ब्बडी, लंबी कूद, दौड़ 100 मीटर, का आयोजन किया गया। तथा इस खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता के रूप में क़ब्बडी टीम प्रथम स्थान पर ग्राम लिमडीह, द्वितीय स्थान पर ग्राम जमनीपाली, तृतीय स्थान ग्राम फरसवानी एवं लंबी कूद में प्रथम स्थान दीपक राठौर, द्वितीय स्थान में उत्तम कुमार, तृतीय स्थान में विवेक बिंझवार, दौड़ 100 मीटर में प्रथम स्थान पर रघुन्दन पटेल, द्वितीय स्थान पर छात्रपाल सिंह, तृतीय स्थान पर दीपक राठौर ऐ सभी प्रतिभागी विजेता रहे। कार्यक्रम का संचालन लेखराम सोनवानी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया कार्यक्रम में पधारे कोरबा जिले के जिला युवा अधिकारी शुभजीत डे के द्वारा टॉस उछालकर कब्बडी प्रतियोगिता का आरंभ किया गया एवं सभी प्रतिभागी को शुभकामनाएं दी गई । इस कार्यक्रम में मुख्य सहयोगी संस्था काव्य कौशल शिक्षा एवं सेवा संस्थान एवं राजीव युवा मितान क्लब तिलाईभाट्ठा रहा एवं कार्यक्रम एवं व्यवस्थापक में मुख्य रूप से सम्मेलाल बिंझवार, दोहन सिंह, तीजेश्वर राम, आनंद राम, कुलेश्वर CISF, देवीदयाल, बुधराम अविनाश खंडेल, एवं राजीव युवा मितान क्लब एवं ग्रामीणों का सरहनीय सहयोग रहा।

रवि कुमार साहू की रिपोर्ट