*थाना रामनगर पुलिस की कार्रवाई*
“*तीन अलग-अलग स्थानों पर जुआ खेलते कुल 17 आरोपी पकड़े गए, ₹6200 नगद और ताश के पत्ते जप्त” 03 अपराध किये पंजीबद्ध
*
पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान के निर्देशन में थाना रामनगर पुलिस द्वारा अवैध जुआ पर लगातार कार्रवाई जारी है।
📍 *मुख्य घटनाएँ:*
• वार्ड 01, विशेषर दफाई: 5 आरोपी पकड़े, ₹1070 और 52 ताश के पत्ते जप्त।
• शासकीय माध्यमिक विद्यालय, रामनगर: 7 आरोपी पकड़े, ₹2030 और 52 ताश के पत्ते जप्त।
• अभिनंदन भवन, राजनगर: 5 आरोपी पकड़े, ₹2150 और 52 ताश के पत्ते जप्त।
*सभी मामलों में:* जप्ती व तलाशी के वीडियोग्राफी की गई, गवाहों के बयान दर्ज किए गए, और आरोपीगणों को न्यायालय में उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया गया।
*थाना प्रभारी रामनगर:* “आने वाले दिनों में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार अवैध जुआ और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर सख्त निगरानी व कार्यवाही जारी रहेगी।”


