अनुपपुर
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में दिनांक 02.10.2025 को पुलिस लाइन, बरबसपुर, अनूपपुर में शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय श्री दिलीप जायसवाल (राज्य मंत्री) उपस्थित रहे।
शस्त्र पूजन के दौरान पारंपरिक विधि-विधान से शस्त्रों एवं वाहनों का पूजन किया गया तथा पुलिस बल द्वारा समाज में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय श्री दिलीप जायसवाल (राज्य मंत्री) जज के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित जन को संबोधित करते हुए असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व की महत्व एवं मनाए जाने के परम्परागत कारणों पर प्रकाश डाला, साथ ही सभी को दशहरा पर्व की बधाई दी।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त माननीय श्री रामलाल रौतेला, जिला कलेक्टर अनूपपुर श्री हर्षल पांचोली, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मंसूरी एवं श्री जगन्नाथ मरकाम सहित जिले के पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, पत्रकार बंधु एवं पुलिस परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।


