बाकी मोगरा -: दिनांक 25/05/2025 को
शाम 7 बजे मदरसा जामे गौसिया कमेटी मुस्लिम समाज बाकी मोगरा के द्वारा जम्मू -कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादियों के द्वारा कायरता पूर्ण हमले में 27 लोगों की हत्या कर दी गई मुस्लिम समाज बाकी मोगरा इसकी पुरजोर निंदा करते हुए पाकिस्तान मुर्दा बाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए ऐसी घटना को अंजाम देने वाले आतंकवादी संगठन पर और आतंकवादियों को फांसी की सजा देने की गुहार भारत सरकार को लगाई है।
कार्यक्रम को मुख्य रूप से मुस्लिम समाज बाकी मोगरा के अध्यक्ष मेराज खान द्वारा संचालित किया गया जिसमें समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे समाज के खजांची साबीर अंसारी द्वारा आए समस्त जनों को आभार व्यक्त किया गया।



