शुभ संकेत/बिलासपुर:-कोटा पुलिस ने ग्राम धुमा और करगीकला क्षेत्र में गौवंश तस्करी करने वाले 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से कुल 80 मवेशी (बैल) जप्त कर करगीकला गौशाला में अस्थाई सुपुर्दनामा पर रखा गया।
आरोपियों ने वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए और पूछताछ में संदिग्ध स्थिति सामने आई। गिरफ्तार आरोपियों में महेश यादव, प्रकाश अंचल, राम अंचल, पकला कुमार ओग्रे, राहूल ओग्रे और सुरेश ओग्रे शामिल हैं।
आरोपियों के खिलाफ धारा 4, 6, 10 छ.ग. कृषि पशु परिक्षण अधिनियम 2004 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।पुलिस ने इस कार्रवाई को गौवंश संरक्षण और तस्करी रोकने के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया.


