प्रयास एकेडमी मालखरौदा के विद्यार्थियों का छत्तीसगढ़ पुलिस में चयन, सम्मान समारोह व भव्य रैली का आयोजन मालखरौदा।

Date:

Share post:

सक्ति

प्रयास एकेडमी कोचिंग संस्थान मालखरौदा के विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में सफलता प्राप्त कर संस्थान, क्षेत्र, जिला एवं प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के उपलक्ष्य में प्रयास एकेडमी द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया तथा बाइक-कार रैली निकालकर समाज और युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के डायरेक्टर लक्ष्मीनाथ जायसवाल ने की। डीजे बाजे के साथ निकाली गई रैली कोचिंग संस्थान से प्रारंभ होकर मिशन चौक, कलमी, बीरभाटा होते हुए खेल मैदान तक पहुँची। रैली के माध्यम से युवाओं को अनुशासन, मेहनत और देशसेवा का संदेश दिया गया।

मुख्य अतिथि एस.के. घितोड़े (असिस्टेंट प्रोफेसर) ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि पुलिस आरक्षक बनना आसान नहीं होता, लेकिन प्रयास एकेडमी के विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है।

विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य जितेंद्र विजय बहादुर सिंह (राजा साहब) ने चयनित आरक्षकों को सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

कांग्रेस युवा जिलाध्यक्ष प्रताप चंद्रा, ग्राम पंचायत मुक्ता के सरपंच, एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी उपस्थित होकर चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी। सम्मान समारोह में चयनित पुलिस आरक्षकों को अतिथियों द्वारा मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर 24 आज तक न्यूज़ के संपादक एवं राष्ट्रीय सम्मानित पत्रकार राजा बंजारे ने कहा कि छोटे-छोटे कदम भी बड़ी ऊँचाइयों तक ले जाते हैं। यदि युवा माता-पिता, गुरुजनों का सम्मान करते हुए अनुशासन में रहकर कार्य करें तो जीवन निश्चित ही सफल और मंगलमय होता है।

जिला रिपोर्टर श्रद्धा वर्मन ने भी चयनित आरक्षकों को शुभकामनाएँ दीं एवं कार्यक्रम का उत्कृष्ट समाचार कवरेज किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से तारेश्वर बरेठ (सरपंच मुक्ता), रामलाल खुराना (राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी), श्यामता नाग, भूपेंद्र लहरे, लकेश्वर सिदार (CAF), शिक्षकगण रामनरेश अजगल्लै, भूषण बंजारे, भास्कर सर, गिरजा सर, मनोज जोशी, उमेंद्र यादव, सहित प्रयास एकेडमी के समस्त शिक्षक—जांगड़े सर, दीपक सर, सूरज सर, चंदन कर्ष, संदीप सर, खुटे सर, कृषपाल सर, राम सर, रुपेश राठौर, रवि सिदार, शंकर जांगड़े, शेखर सर, राहुल खटर्जी—एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

अंत में संस्थान के डायरेक्टर लक्ष्मीनाथ जायसवाल ने सभी अतिथियों, पत्रकारों एवं शिक्षकगण का आभार व्यक्त करते हुए चयनित विद्यार्थियों को पुनः बधाई दी और कहा कि यह सफलता प्रयास एकेडमी की उत्कृष्ट शिक्षण व्यवस्था एवं विद्यार्थियों की कठिन मेहनत का परिणाम है।

Related articles

पीएम जनमन तथा आवास प्लस के निर्माण कार्य की सतत मॉनिटरिंग कर कार्य की पूर्णता सुनिश्चित कराए-सीईओ जिला पंचायत

अनूपपुर एवं जैतहरी जनपद के लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा कर जिला पंचायत सीईओ ने दिए निर्देश अनूपपुर...

पटवारी श्रीमती कामिनी कारे निलंबित, तहसीलदार हरदीबाजार को कारण बताओ नोटिस

कोरबा -: धान खरीदी वर्ष 2025-26 के सुचारू संचालन हेतु शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार गिरदावरी...

युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद जी को नमन, युवा मोर्चा बांकी मोंगरा में जश्न का माहौल

पूर्व उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव का जन्मोत्सव भी धूमधाम से मनाया गया, अध्यक्ष बनाए जाने की उठी मांग बांकी मोंगरा...

शासकीय मॉडल विद्यालय जैतहरी में छात्राओं को साइकिल वितरण

शासकीय मॉडल विद्यालय जैतहरी में छात्राओं को साइकिल वितरण के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती पार्वती बालमीक...
error: Content is protected !!