बाँकी मोंगरा( विनोद साहू की रिपोर्ट):- बाँकी मोंगरा प्रेस क्लब द्वारा सौजन्य भेंट कर एसईसीएल अस्पताल डॉ. अजय कुमार सी.एम.ओ. को ढेरसारी सुभकामनाएँ दी गई । बांकी मोंगरा हॉस्पिटल के अनेको काम मे प्रगति हो रही है। मरीजो के लिए अत्याधुनिक बिस्तर, स्ट्रेचर ट्रॉली, मेडिकल व्हील चेयर जैसी सुविधा को उपलब्ध करवाया गया । सभी प्रकार की इमरजेंसी एवं आवश्यक दवाईयो का भंडार और वितरण किया जा रहा है ।
प्रेस क्लब ने कहा लम्बे समय बाद जनता के दृस्टिकोण से काफी अच्छी पहल है । सी.एम.ओ. डॉ. अजय कुमार के प्रयासों एवं एसईसीएल बाँकी मोंगरा प्रबंधन द्वारा सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया।
अस्पताल जो सभी तरफ से एसईसीएल कॉलोनीयों से घिरी है और आस पास कई गांव है लाखों की संख्या में लोग निवासरत जिन्हे कई वर्षो पहले सुविधा प्रदान की जा रही थी। उनके लिए काफी हर्ष का विषय है को अत्याधुनिक बनाने की पहल मे सभी महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे है जिससे मरीजो को आने वाले समय में स्वास्थ्य लाभ मिल सके ।
डॉ. अजय कुमार ने बताया प्रयोगशाला मे उपयोगी उपकरण शीघ्र आने वाले है जिससे मरीजो को इसका लाभ मिल सकेगा और आने वाले समय मे आयुष्मान की सुविधा को भी चालु किया जायेगा ।


