बांकीमोंगरा(विनोद साहू की रिपोर्ट)-: प्रेस क्लब बांकीमोंगरा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सादगीपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों ने पत्रकारिता के मूल्यों, निष्पक्षता और जनहित के प्रति निष्ठा के साथ कार्य करने की शपथ ली।
समारोह में संरक्षक पद पर मकसूद कुरैशी एवं संजय आज़ाद, अध्यक्ष पद पर निशांत झा, उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह, सचिव शाबीर अंसारी, सहसचिव मनहरण साहू तथा कोषाध्यक्ष के रूप में विमल सिंह ने विधिवत शपथ ग्रहण की। वहीं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अनुज पाठक एवं सुमित अग्रवाल को दायित्व सौंपे गए।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि प्रेस क्लब पत्रकारों की एकजुटता को मजबूत करने, निष्पक्ष पत्रकारिता को बढ़ावा देने तथा समाज से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाने का सशक्त मंच बनेगा। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने विश्वास दिलाया कि वे पत्रकार हितों की रक्षा के साथ-साथ जनसमस्याओं को प्रमुखता से उठाने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
कार्यक्रम के अंत में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी गईं तथा संगठन को और अधिक सशक्त व प्रभावी बनाने का संकल्प लिया गया।
प्रेस क्लब बांकीमोंगरा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सादगीपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ
Date:


