प्रेस विज्ञप्ति शिव सेना छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री धनंजय परिहार जी के आह्वान पर पूरे छत्तीसगढ़ में किसानों को सहकारी मूल्य पर बीज एवं खाद उपलब्ध कराने बाबत सभी जिलों के जिला अध्यक्षों द्वारा सभी कलेक्टरों को यापन सौंपा गया था जिसके कारण केंद्र से 50 टन खाद भेजा गया लेकिन राज्य सरकार द्वारा आबंटन नहीं किए जाने की वजह से किसानों को बाज़ार से अत्यधिक मूल्य पर बीज एवं खाद खरीदने मजबूर होना पड़ रहा है जिसकी शिव सेना छत्तीसगढ़ प्रदेश में विराजमान सरकार की घोर निंदा करती हैं! भवदीय भुवनेश्वर राठौर जिला अध्यक्ष कोरबा शिव सेना छत्तीसगढ़ M N 7974710524


