बाँकी मोंगरा(विनोद साहू की रिपोर्ट) :- बाँकी मोंगरा अतर्गत एसईसीएल कॉलोनी के क्वार्टर से निकलता दिखा धुआँ । आस पड़ोस के लोगों ने तत्काल घर मालिक को दी जानकारी घर मालिक के पहुंचने तुरंत दरवाजा खोला गया अधिक मात्रा में घर के अंदर से धुआँ बाहर आता देख आँगन का दरवाजा तोड़ देखा गया और पानी से बुझाई गई आग । क्वार्टर में रहने वाली महिला श्रीमती महेतरीन पटेल सरकारी विभाग में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है और बिएलओ के पद का निर्वहन कर रही है ।उन्होंने जानकारी प्रदान की घटना घर पर रखी वाटर हीटर के चालू रह जाने के कारण काफी गरम हो जाने के बाद पानी खत्म होने पर बाल्टी में लगी आग।
जिससे बाल्टी एवं उसके नजदीक छोटी प्लास्टिक के समानो में लगी आग घर के भीतर नहीं फैल पाई नहीं तो कॉलोनी में विकराल रूप ले लेता जिससे बड़ी घटना होते होते रह गई । पड़ोसीयों की सूझबूझ से यह घटना टल गई ।


