बांकीमोंगरा -: छत्तीसगढ़ शासन के उप मुख्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव ने रविवार को बांकीमोंगरा नगर पालिका क्षेत्र में पहुंचकर लगभग 2 करोड़ से ज्यादा विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन में सम्मिलित हुए । इस अवसर पर वाणिज्य , उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन , कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल , कोरबा महापौर श्रीमती संजू राजपूत , नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा , कोरबा भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी , भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा , मंडल अध्यक्ष उदय शर्मा सहित भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता , कलेक्टर अजीत वसंत, एसपी सिद्धार्थ तिवारी समेत पार्षदगण , जनप्रतिनिधि , प्रशासन अधिकारी उपस्थित थे ।
नगर वासियों को पेयजल उपलब्ध कराने जल आवर्धन योजना में शामिल किया गया , इसके लिए 8 करोड़ रुपए की स्वीकृति बजट में शामिल किया गया है । बांकीमोंगरा में 3 करोड़ रुपए के विकास की घोषणा की है ।
पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को आवास पूर्ण होने पर प्रतीकात्मक चाबी सौंपी एवं प्रमाण पत्र दिया गया , इसके अलावा स्वच्छता दीदीयों को सम्मानित किया गया ।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा का नगर में कर रहे विकास कार्यों से प्रसन्न होकर कहा कि जिसके पति का नाम विकास है, तो बांकीमोंगरा नगर का विकास होना ही है । यानी नाम भी विकास , काम भी विकास । इस भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा ने मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे उप मुख्यमंत्री अरुण साव सहित सभी अतिथियों का अभिनंदन किया । और कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी , छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी एवं उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव व मंत्री लखन लाल देवांगन जी के मार्गदर्शन में, विधायक प्रेमचंद पटेल जी के सहयोग से बांकीमोंगरा नगर पालिका का विकास करेंगे और आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ के सर्वश्रेष्ठ नगर पालिका होगा तो बांकीमोंगरा कहलायेगा , ये मेरा वादा है।