शहर के बांकी मोगरा में चौपाटी के पास फेंके गए कचरे में मवेशी ढूंढते है अपना खाना
शुभ संकेत/बांकी मोगरा;-खुले में प्लास्टिक बैग या कचरा को फेंके जाने पर उसे मवेशी खाकर बीमार हो रही है। मवेशी चिकित्सक के अनुसार इस तरह से प्लास्टिक और कचरा खाने से मवेशियों में गंभीर बीमारी हो रही है। नगर पालिका परिषद बांकी मोगरा के Secl के द्वारा में अपने क्षेत्र के घरों से कचरा उठा तो रही है लेकिन कोई सुरक्षित जगह नहीं होने की वजह से इन कचरा को खुले में फेंक देती है। इन कचरों में सबसे ज्यादा हानिकारक प्लास्टिक बैग होता है। जबकि सरकारी आदेश के अनुसार प्लास्टिक बैग पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है लेकिन फुटपाथ दुकानदारों के साथ स्थाई दुकानदार भी धरले से प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल कर रहे है। यही प्लास्टिक बैग जब कचरे में जाता है तो मवेशी इसे अपना भोजन बना लेते है।
नगर पालिका परिषद के बांकी मोगरा, के पास वहीं चौपाटी के सामने फेंके कचड़ा पर दर्जनो मवेशी हमेशा अपना खुराक ढूंढती नजर आती है। ऐसे कचरों की खाने से दुधारू पशुओं में ज्यादा प्रभाव नजर आता है। वही चौपाटी के पास शाम को कई परिवार घूमने भी आते हैं। जीने भारी गंभीर बदबू का सामना करना पड़ता है।
