कोरबा -: कोरबा जिला सहित बांकीमोंगरा के उपनगरीय क्षेत्रों में बड़ी धुमधाम से ईसाई समुदाय का प्रमुख त्योहार क्रिसमस डे मनाया गया। अनेक स्थानों में सांता क्लॉज का रुप धारण कर बच्चों ने कार्यक्रम भी किये , बांकी मोंगरा के एसईसीएल हास्पिटल के समीप स्थित चर्च में चैपाल को आकर्षक रुप से सजाया गया था और प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन मनाया गया । 25 दिसंबर को विशेष पुजा और प्रार्थना चर्च के अध्यक्ष व फादर ने सम्पन्न कराई इस मौके पर नृत्य संगीत के साथ कर्णप्रिय कैरोल आया मसीहा की प्रस्तुति से महौल भक्तिमय हो गया । विशेष पूजन प्रार्थना सम्पन्न होने के बाद प्रसाद , केक व मिठाई वितरण किया गया इसके बाद लोगों ने एक -दुसरे को क्रिसमस की बधाईयाँ दिये। वहीं कोरबा विधानसभा क्षेत्र के विधायक जयसिंह अग्रवाल ने चर्च में क्रिसमस की बधाई संदेश देते हुए अपने जनप्रतिनिधि के माध्यम से मिठाईयां व चाकलेट भेजवाया गया था जिसे चर्च में उपस्थित सभी लोगों को बाटा गया एवं पाली तानाखार के विधायक प्रतिनिधि भी मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए और सभी को क्रिसमस पर्व की बधाईयां देते हुए कहा कि इस माह के 30 या 31 तारीख को पाली तानाखार के विधायक मोहितराम केरकेट्टा इस चर्च में आयेगें जिसका जोरदार स्वागत किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान ईसाई समाज व आसपास के लोग भारी संख्या में उपस्थित थे।
बाकीमोंगरा में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस डे , बाटीं गई खुशियां , एक दुसरे को दिए बधाईयां
Date: