बांकी मोगरा (दिनेश कुमार देवांगन की रिपोर्ट)-: बाकी मोगरा क्षेत्र अंतर्गत जंगल साइट उड़िया मोहल्ला में बड़ी धूमधाम से जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया , जिसमें मोहल्ले वासीयो ने लड्डू गोपाल का पूजा अर्चना करके एव आरती गीत गाकर धूम धाम से जन्माष्टमी का आनंद लिया , उसके पश्चात मटकी फोड़ का आयोजन रखा गया था,मटकी फोड़ में भावेश यादव द्वारा प्रथम स्थान हासिल कर प्रथम पुरस्कार लिया गया।
