बिलासपुर:-अंतिम संस्कार के 27 दिन बाद कलेक्टर ने खुदवाई कब्र…

Date:

Share post:

बिलासपुर में एक अस्पताल पर किडनी चोरी का आरोप लगा है। परिजनों की शिकायत पर कलेक्टर ने कब्र से शव निकालकर दोबारा पोस्टमॉर्टम का आदेश दिया। बुधवार को शव कब्र से बाहर निकाला गया।

शुभ संकेत/बिलासपुर:– किडनी चोरी की आशंका के मद्देनजर बिलासपुर कलेक्टर के आदेश पर 27 दिन बाद कब्र से लाश बाहर निकाली गई। गुरुवार को शव को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। जिसके बाद खुलासा होगा कि किडनी की चोरी हुई है या नहीं।

ये है पूरा मामला: सोन लोहर्सी के रहने वाले धरमदास मानिकपुरी और उसके बेटे दुर्गेश मानिकपुरी का 14 अप्रैल 2023 को एक्सीडेंट हो गया था। धरमदास अपने बेटे दुर्गेश के साथ बैठकर बाइक में बेटी की शादी का कार्ड बांटने पामगढ़ थाना ग्राम ससहा जा रहा था इसी दौरान सुबह करीब साढ़े 10 बजे सबरिया डेरा के आगे सामने से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे पिता पुत्र दोनों बाइक से गिर गए। धरमदास के सिर, कंधे और पैर में चोट आई, बेटे को भी गंभीर चोट आई।

डायल 112 को कॉल किया गया। लेकिन उससे पहले एक्सीडेन्ट करने वाली कार से प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र पामगढ़ ले जाया गया। जहां अधिक चोट आने के कारण बिलासपुर रेफर करने पर तोरवा के निजी अस्पताल ले जाया गया। इसी बीच अच्छे इलाज के लिए 15 अप्रैल को रात के समय धरमदास को सरकंडा के प्रथम अस्पताल ले जाया गया। प्रथम अस्पताल में उसका ऑपरेशन किया गया और इलाज के दौरान 21 अप्रैल को उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन धरमदास के शव को घर ले आये और कफन दफन कर दिया।

बेटे को हुआ किडनी चोरी का शक: बेटा इलाज के बाद जब घर पहुंचा तो परिजनों ने बताया कि अंतिम संस्कार से पहले शव का स्नान करते समय दाहिनी पसली के नीचे पेट में काटने जैसा निशान था। इस पर धरमदास के बेटे दुर्गेश ने प्रथम अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान किडनी निकालने की आशंका हुई। उसने जिला प्रशासन को भी जांच के लिए लिखित शिकायत कर चीरा लगाने जैसे बात का जिक्र किया‌। 15 मई को पचपेड़ी थाने में लिखित आवेदन दिया।

अस्पताल पर किडनी चोरी का आरोप लगते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पचपेड़ी थाना प्रभारी बृजलाल ने बताया कि बुधवार देर शाम जिला प्रशासन के अधिकारी व पुलिस टीम के सामने शव को कब्र से बाहर निकाला गया। लेकिन देर होने के कारण पोस्टमॉर्टम नहीं किया जा सका। गुरुवार को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

Related articles

महिला सशक्तिकरण और छत्तीसगढ़ी संस्कृति संरक्षण कार्यक्रम के तहत स्वयंसेविका ऋचा कर रही लोगों को जागरूक

कोरबा/शुभ संकेत: शास इ. वि. स्ना. महाविद्यालय कोरबा की प्राचार्य डॉ शिखा शर्मा के संरक्षण में कार्यक्रम अधिकारी...

डॉ. पालेश्वर शर्मा और सुरुज बाई खांडे ‘पुरखा के सुरता’ कार्यक्रम का आयोजन बिलासपुर में, छत्तीसगढ़ी भाषा में काम-काज और शिक्षा पर जोर

दिवंगत कवि डॉ. सुरेंद्र दुबे को दी गई श्रद्धांजलि... आठवीं अनुसूची के लिए हर संभव प्रयास: तोखन साहू सरकारी कामकाज...

9 जुलाई को राष्ट्रीय हड़ताल में शामिल होंगे वेयर हाउस पल्लेदार

मध्यप्रदेश/शुभ संकेत: डबल इंजन भाजपा सरकार की मजदूर कर्मचारियों विरोधी नीतियों के खिलाफ राष्ट्रीय संयुक्त श्रमिक मंच जिसमें...

बांकीमोंगरा मंडल में सुना मोदी जी के “मन की बात ” कार्यक्रम के 123वें संस्करण को सुना

कोरबा -: देश , राज्य, जिला सहित मंडल स्तरीय में आज दिनांक 29 जून 2025 को देश के...
error: Content is protected !!