शुभ संकेत/बिलासपुर:-शनिवार की देर रात पुराना बस स्टैंड के पास स्थित होटल हेवन्स पार्क में एक बार फिर जमकर मारपीट हुई।


पूर्व में ऐसी ही मारपीट की घटना के कारण एवं हेवन्स पार्क का लाइसेंस आबकारी विभाग के द्वारा रद्द कर दिया गया था। शनिवार 1 जुलाई को ही यह लाइसेंस फिर बहाल हुआ। और इसके साथ ही इसी दिन रात को जमकर मारपीट हुई। इस मामले में एफआईआरदर्ज कर दी गई है।