
छत्तीसगढ़ :- कोरबा जिला कोरबा के रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गोढ़ी के बांधापारा छुई खदान में छुई निकालते वक्त तीन महिलाओंं के ऊपर पत्थर आ गिरा जिसमें एक महिला कि मृत्यु को गई और 2 महिला घायल बताए जा रहे है सूत्रों के मुताबिक घटना तकरिबन 1 बजे के आसपास कि बताई जा रही है । जुड़े रहे हमारे साथ आगे की खबर के लिए ।