मुंगेली : विश्व दुग्ध दिवस: कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्र के नन्हें बच्चों को अपने हाथों से कराया पौष्टिक दूध का सेवन

Date:

Share post:

स्वयं भी लिया मीठे दूध का स्वाद, पशुपालकों को दूध उत्पादन में वृद्धि हेतु किया आह्वान

शुभ संकेत/मुंगेली:-कलेक्टर राहुल देव आज पथरिया विकासखंड के आदर्श ग्राम पंचायत हथनीकला के आदर्श ग्राम पंचायत भवन में विश्व दुग्ध दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उनका समूह की महिलाओं ने श्रीफल भेंटकर व गुलाल लगाकर स्वागत किया। इस दौरान कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्र के नन्हें बच्चों को अपने हाथों से पौष्टिक एवं मीठे दूध का सेवन कराया और स्वयं भी मीठे दूध का स्वाद लिया। साथ ही उन्होंने जिले के पशपालकों को दूध उत्पादन में वृद्धि हेतु आह्वान किया।
कलेक्टर ने वहां स्व सहायता समूह की महिलाओं और पशुपालक किसानों से बातचीत की और उनके द्वारा किए जा रहे पशुपालन कार्य की जानकारी ली। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि हर साल 01 जून को ‘विश्व दुग्ध दिवस’ मनाया जाता है। विश्व दुग्ध दिवस का प्रमुख उद्देश्य लोगों के जीवन में दूध के मूल्य के बारे में जन जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने समूह की महिलाओं व पशुपालकों से कहा कि हम कोई भी गतिविधि करें, जिससे कम से कम दो पैसे की आमदनी हो, आप लोगो को सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सक्षम और मजबूत बनना है। इस दिशा में आपके द्वारा किये जा रहे कार्य सराहनीय है। उन्होंने दुग्ध विक्रय से आय अर्जित करने के लिए जय माता स्व सहायता समूह व अग्रणी पशुपालकों एवं दुग्ध उत्पादकों को बधाई दी। साथ ही ग्राम हथनीकला में वर्ष 2017-18 से विभागीय राज्य पोषित डेयरी उद्यमिता विकास योजना अंतर्गत डेयरी स्थापित कर 800 लीटर प्रतिदिन दूध उत्पादन करने वाले परमेश्वर ठाकुर के कार्यों की सराहना की।              
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी. एस. राजपूत ने कहा कि दूध के साथ इससे निर्मित दही, मक्खन, घी, पनीर, रबड़ी और अलग-अलग मिठाइयां इत्यादि भी हमारे सेहत के लिए लाभदायक होती हैं। मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो ने कहा कि हम सभी बचपन से दूध के महत्व को जानते है। दूध का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। हमे जीवन में दूध का उत्पादन और बढ़ाने की दिशा में कार्य करना है। पशु चिकित्सा सेवाएं डाॅ. आर. एम. त्रिपाठी ने बताया कि वर्ष 2001 में सर्वप्रथम विश्व दुग्ध दिवस मनाया गया था, तब से लगातार मनाया जा रहा है। उन्होंने दूध की पौष्टिकता व दूध में मौजूद प्रोटिन विटामिन एवं मिनरल के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. एस. एम. पाण्डेय ने किया।

समूह को दुग्ध व्यवसाय से हो रही हैं 75 हजार रूपए की आमदनी

ग्राम हथनीकला में डेयरी उद्यमिता विकास योजना अंतर्गत महिला स्व-सहायता समूह द्वारा गौठान में सामुदायिक डेयरी का कार्य शुरू किया गया है। योजना अंतर्गत स्व सहायता समूह को 10 उन्नत नस्ल के दुधारू गाय से लगभग 80 लीटर दुध प्रतिदिन उत्पादन हो रहा है। उक्त दूध को दुग्ध सेवा सहकारी समिति गीधा एवं स्थानीय बाजार में 33 रूपये प्रति लीटर के दर से विक्रय कर प्रतिमाह 75 हजार रूपए आमदनी प्राप्त कर समूह की महिलाएं आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बन रही है।

Related articles

अब 10 साल से बड़े बच्चे खुद चला सकेंगे अपना बैंक अकाउंट, RBI का नया निर्देश

शुभ संकेत/देश;-अब 10 साल से अधिक उम्र के बच्चे अपने बैंक अकाउंट को स्वतंत्र रूप से ऑपरेट कर...

छत्तीसगढ़ में तेज़ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी, बिलासपुर समेत कई जिलों में अलर्ट जारी

शुभ संकेत/छत्तीसगढ़;-मौसम विभाग ने तेज़ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर...

बिलासपुर;-इंस्टाग्राम में लाइव आकर नाबालिग युवक ने की आत्महत्या, सरकंडा क्षेत्र के कुटीपारा जंगल की घटना..

शुभ संकेत/ बिलासपुर;-बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिल्हाटी जंगल में एक 17 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी का शव...

सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के सभागार में...
error: Content is protected !!