आदर्श युवा ग्राम विकास समिति भेलवांटोली
वृक्षारोपण महोत्सव
श्रीविजय प्रसाद गुप्ता जी राष्ट्रीय सचिव R.P.I (A)
- आपको आमंत्रित करते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि हमारी समिति द्वारा प्रकृति के नाम 1 लाख पौधा रोपण करने का संकल्प लिया गया है जिसका शुभारंभ कार्यक्रम रखा गया है, जिसके मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी श्री विजय प्रसाद गुप्ता जी राष्ट्रीय सचिव रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवाले) हैं। यह
कार्यक्रम पर्यावरण के संरक्षण के प्रति जागरुकता फैलाने और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
अतः आप सादर आमंत्रित हैं।
कार्यक्रम
दिनांक-10.08.2025, रविवार समय- प्रातः 10:00 बजे स्थान – बाजार डांड़ भेलवांटोली
-: विनीत :-
श्री आदर्श युवा ग्राम विकास समिति ग्राम पंचायत-भेलवांटोली, कुनकुरी, जशपुर (छ.ग.) मो. 9691065666