अनूपपुर 6 फरवरी 2024/परीक्षा नियंत्रक, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इन्दौर के परिपेक्ष्य में अनूपपुर जिले में आयोजित की जाने वाली राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 (परीक्षा दिनांक 16.02.2025) के लिए आयोग द्वारा श्री राजकुमार पाठक, (से.नि. आई.ए.एस.) मो०नं०-09425413561 को संभाग शहडोल का संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
संभागीय पर्यवेक्षक को परीक्षा केन्द्रों के भ्रमण व केन्द्रों की जानकारी व लोकेशन से अवगत कराने हेतु आबकारी उप निरीक्षक, जिला अनूपपुर श्री सुधीर मिश्रा जिनका मो.नं 9826810022, को लाईजिनिंग आफीसर नियुक्त किया गया है। लिपकीय सहायता एवं कम्प्यूटर आदि की सुविधा हेतु श्री संतोष कुमार पाण्डेय प्रोग्रामर मो.नं.- 942542820 सर्व शिक्षा अभियान अनूपपुर की ड्यूटी लगाई गई है।
उक्त शासकीय सेवक दिनांक 14 फरवरी 2025 से परीक्षा प्रभारी एवं जिला सत्कार अधिकारी अनूपपुर के सतत संम्पर्क में रहेंगे। आवश्यकतानुसार संभागीय पर्यवेक्षक को परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कराया जा सकता ह