बाकी मोगरा -: बांकीमोंगरा क्षेत्र के निवासी भाजपा युवा नेता रितेश अग्रवाल को कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने एसईसीएल बांकी व सुराकछार का विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया। जिससे क्षेत्र में युवाओं में काफी हर्ष है , आपकों बता दे रितेश अग्रवाल भाजपा में एक सक्रिय कार्यकर्ता हैं , वें संगठन के साथ – साथ समाजसेवा भी करते आ रहे हैं। जहां आज कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने रितेश अग्रवाल को नियुक्ति पत्र सौंपकर बांकी व सुराकछार का प्रतिनिधि का दायित्व का जिम्मेदारी दी है साथ ही नई जिम्मेदारी कि बधाई भी दिये। बांकीमोंगरा क्षेत्र में सबसे ज्यादा गंभीर समस्या है तो वो है एसईसीएल का अब रितेश अग्रवाल का विधायक प्रतिनिधि बनने से क्षेत्र में उम्मीदें हैं कि धीरे- धीरे एसईसीएल से संबंधित समस्या दुर होंगे। रितेश अग्रवाल जी को युवा पत्रकार संघ बांकीमोंगरा की टीम कि ओर से इस चैनल के माध्यम से विधायक प्रतिनिधि बनने पर ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई।
रितेश अग्रवाल बने एसईसीएल बांकी , सुराकछार का विधायक प्रतिनिधि , कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने किया नियुक्त
Date:
