*पहली पत्नी से हुए पुत्र ने अन्य 04 के साथ मिलकर की दो हत्या*
*पुत्र सहित कुल 03 आरोपी गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान जी के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगनाथ मरकाम जी एवं एसडीओपी श्री सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक ग्राम लखनपुर में हुए दोहरे हत्याकाण्ड का सनसनीखेज खुलासा किया है। उक्त दोहरे हत्याकाण्ड में मृतक राजेन्द्र उर्फ बबलू पटेल (उम्र करीब 40 साल) निवासी लखनपुर एवं उसके घर पर काम करने वाली कुमारी सीमा बैगा (उम्र करीब 25 साल) निवासी ग्राम डालाडीह की रात्रि में सोते वक्त जघन्य नृशंतापूर्वक की गई हत्या के मामले में मृतक राजेन्द्र पटेल की पहली पत्नी से हुए पुत्र आलोक उर्फ सूरज पटेल (उम्र 18 साल) के द्वारा अन्य 04 साथियों के साथ हत्या किये जाने का पुलिस द्वारा खुलासा कर पुत्र सहित कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दिनांक 10.12.2025 दिन बुधवार की सुबह करीब 08.00 बजे पुलिस की 112 सर्विस में ग्राम लखनपुर निवासी घनश्याम उर्फ रामजी पटेल ने अपने मोबाईल से सूचना दी कि ग्राम लखनपुर में शिव मंदिर के सामने रहने वाले राजेन्द्र पटेल का खून से लतफथ लाश और उसके घर में काम करने वाली लड़की कुमारी सीमा बैगा की खटिया पर रक्त रंजित लाश बरामदे में पड़ी हुई है। जो सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान (भारतीय पुलिस सेवा), एसडीओपी अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा, टी.आई कोतवाली अरविन्द जैन, एफ.एस.एल. वैज्ञानिक अधिकारी शहडोल डाक्टर प्रदीप पोरते, फिन्गर प्रिन्ट विशेषज्ञ शहडोल उपनिरीक्षक गिरजाशंकर गौतम एवं पुलिस डाग वीरा मय डाग हैण्डलर एवं थाना कोतवाली का पुलिस बल ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर राजेन्द्र पटेल के अर्धनिर्मित घर के बरामदे में पड़ी दोनो मृतक की शव पंचनामा कार्यवाही के साथ साथ घटनास्थल से महत्वपूर्ण भौतिक साक्ष्य एकत्र किये गए। मौके पर पुलिस उपमहानिरीक्षक शहडोल रेन्ज शहडोल सुश्री सविता सोहाने जी द्वारा पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर उक्त सनसनीखेज जघन्य दोहरे हत्याकाण्ड में अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी पर तीस हजार रूपये की ईनाम उदघोषणा जारी की गई।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान जी के नेतृत्व में एसडीओपी अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा एवं टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के साथ कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा अपराध क्रमांक 552/25 धारा 103 (1), 109 (1) बी.एन.एस. की विवेचना में एकत्रित महत्वपूर्ण तकनीकी साक्ष्यों एवं परस्थितिजन्य साक्ष्यों से खुलासा हुआ कि मृतक राजेन्द्र उर्फ बबलू पटेल ने अपनी पहली पत्नी पार्वती पटेल को कई वर्षों पूर्व छोड़कर रूपा पटेल से विवाह कर लिया था जो पहली पत्नी से पैदा हुआ पुत्र आलोक उर्फ सूरज पटेल अपनी सौतेली मां रूपा पटेल और पिता राजेन्द्र पटेल के भेदभाव पूर्ण व्यवहार से बचपन से परेशान रहता था और माता पिता के द्वारा सौतेली मां रूपा पटेल से पैदा हुए दूसरे पुत्र आयुष पटेल (उम्र करीब 09 वर्ष) को ही अपनी सारी जमीन जायदाद, ट्रेक्टर, थ्रेशर देने की बात कहकर अक्सर डांटा फटाकारा जाता था। हाल ही में 25 नवम्बर को आलोक उर्फ सूरज पटेल के 18 वे वर्ष पूर्ण होने के जन्मदिन पर पिता ने पुत्र आलोक उर्फ सूरज पटेल को दोस्तो के साथ बिना बताये जाने पर डांट फटकार कर तमाचा मारा था इन सब कारणो से व्यथित होकर मृतक के पुत्र आलोक उर्फ सूरज पटेल ने अपने 16 वर्षीय नाबालिग दोस्त से अपनी सौतेली मां और पिता की हत्या कराने के लिए रूपये देकर भाड़े पर लड़के दिलाने की बात की, जो दिनांक 04 दिसम्बर 2025 की शाम उसके 16 वर्षीय दोस्त ने हत्या को अंजाम देने के लिए आलोक उर्फ सूरज पटेल की मुलाकात अपने 16 वर्षीय नाबालिग किशोर से मुलाकात करवाई और इस हत्या के बदले पांच लाख रूपये में सौदा तय हुआ। हत्या की योजना के लिए 4 दिसम्बर की शाम को हुई इस मुलाकात और बातचीत का वीडियो 16वर्षीय नाबालिग आरोपी ने अपने स्मार्ट फोन से बना लिया था जिसे पुलिस ने उक्त वीडियो नाबालिग किशोर के पकड़े जाने पर उसके मोबाईल से प्राप्त कर महत्वपूर्ण साक्ष्य जप्त कर लिया गया है। 16 वर्षीय नाबालिग किशोर द्वारा अपने साथी देवेन्द्र सोनवानी निवासी सामतपुर और एक अन्य 17 वर्षीय नाबालिग किशोर को हत्या के बाद मिलने वाले धन को दिलाने का कहकर योजना के अनुसार दिनांक 09 एवं 10 दिसम्बर 2025 की दरम्यानी रात अपनी मोटर सायकल बजाज प्लेटिना से रात करीब 01.00 बजे लखनपुर पहुंचकर मृतक के पुत्र आलोक उर्फ सूरज पटेल के साथ मिलकर सौतेली मां रूपा पटेल, पिता राजेन्द्र पटेल और घर पर काम करने वाली बाई सीमा बैगा की धारदार लोहे की कुल्हाड़ी , लोहे का वसूला एवं लाठी और सिलबट्टा के भारी बट्टे से सोते वक्त गंभीर मारपीट की गई जिससे पिता राजेन्द्र पटेल और काम वाली बाई सीमा बैगा की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा गंभीर रूप से घायल सौतेली मां रूपा पटेल के अचेत अवस्था में सुबह आसपास के लोगो ने एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय भेजा जिसे शहडोल मेडिकल कालेज से जबलपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है जिसका ईलाज चल रहा है एवं गंभीर रूप से घायल अचेत अवस्था में रूपा पटेल बयान देने की स्थिति में नही है। पुलिस द्वारा दोहरी हत्या एवं हत्या के प्रयास के आरोप में आलोक उर्फ सूरज पटेल एवं दो अन्य नाबालिग विधिविरूद्ध किशोर को गिरफ्तार कर हत्या की वारदात में प्रयुक्त धारदार वसूला, कुल्हाड़ी , मोबाईल फोन जप्त कर लिया गया है। शेष फरार आरोपी देवेन्द्र सोनवानी निवासी सामतपुर एवं एक अन्य 17 वर्षीय नाबालिग किशोर की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें छत्तीसगढ भेजी गई है।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान जी द्वारा एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा एवं टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के साथ उपनिरीक्षक अजय तेकाम, सहायक उपनिरीक्षक पवन प्रजापति, रघुराज सिहं, प्रधान आरक्षक शिवशंकर प्रजापति, महेन्द्र राठौर, शेख रसीद, राजकुमार साहू, आरक्षक प्रकाश तिवारी, अमित यादव, दीपक बुन्देला, अनूप पुषाम, दिलीप सिहं, अब्दुल कलीम, कमलेश रैदास, संजय सिहं, महिला आरक्षक कुन्ती शर्मा, जानकी, सायबर सेल अनूपपुर से प्रधान आरक्षक राजेन्द्र अहिरवार, आरक्षक पंकज मिश्रा की टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक शहडोल रेन्ज शहडोल सुश्री सविता सोहानो जी द्वारा उद्घोषित ईनाम राशि 30000 रूपये दिये जाने की घोषणा की गई है।
*नाम पता मृतक -*
1. राजेन्द्र उर्फ बबलू पटेल पिता हंसलाल पटेल उम्र करीब 40 साल निवासी लखनपुर
2. कुमारी सीमा बैगा पिता ऐतू बैगा उम्र करीब 25 साल निवासी ग्राम डालाडीह
*गंभीर रूप से घायल*
– श्रीमती रूपा पटेल पति राजेन्द्र पटेल उम्र करीब 38 साल निवासी लखनपुर
*नाम पता आरोपीगण*
1. आलोक उर्फ सूरज पटेल पिता राजेन्द्र पटेल उम्र 18 साल 15 दिवस निवासी ग्राम लखनपुर थाना कोतवाली अनूपपुर (गिरफ्तार)
2. देवेन्द्र सोनवानी पिता राजपाल सोनवानी उम्र करीब 18 साल 02 माह निवासी ग्राम बरटोला थाना राजेन्द्रग्राम अनूपपुर (फरार)
3. नाबालिक किशोर उम्र करीब 16 वर्ष 03 माह (गिरफ्तार)
4. नाबालिक किशोर उम्र करीब 16 वर्ष (गिरफ्तार)
5. नाबालिग किशोर उम्र करीब 17 साल (फरार)


