लाली गोस्वामी मामला : DNA टेस्ट रिपोर्ट में हुई मौत की पुष्टी , जल्द ही आरोपी भी होगे सलाखों के पीछे

Date:

Share post:

शुभ संकेत/छत्तीसगढ़;-लोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम कोसाबाड़ी में लगभग 2 माह पुर्व रहस्मय तरीके से गायब हुयी मासुम बच्ची लाली का अपरहण कर दिया गया था जिस मामले का सनसनी खेज खुलासा हुआ है मामले में मासुम बच्ची के घर से ही कुछ दुरी पर स्थित श्मशान घाट से पुलिस ने एक कंकाल बरामद किया था जिसका डीनएन टेस्ट किया गया जिसके रिपोर्ट में उक्त कंकाल मासुम लाली का बताया गया।

लोरमी क्षेत्र के ग्राम कोसाबाड़ी लगभग दो माह पुर्व 12 अप्रैल को रात्रि में सात वर्षीय छोटी बच्ची माहेश्वरी गोस्वामी उर्फ लाली जो कि अपने घर के आंगन में अपनी मां पुष्पा के साथ सो रही थी वही पास में लाली की बहन और उसके भाई तथा दिव्यांग पिता सो रहे थे कि अचानक रात्रि करीब दो बजे लाली की मां पुष्पा की आंख खुली तो देखा लाली खाट में नहीं है मां ने आसपास देखा नहीं दिखी तो इसकी जानकारी परिजनों को दी जिस पर सभी ने मिलकर लाली को बहुत ढुढ़ने का प्रयास किया नहीं मिलने पर लाली की मां पुष्पा ने घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए रिपार्ट लिखाई जिसके बाद बच्ची की लापता की खबर आग की तरह फैल गयी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल घटना स्थल पहुंचे और बच्ची की तलाश के लिए 7 स्पेशल टीम बनाकर बच्ची की तलाश में जुट गयी। तब से लेकर आज तक टीम के द्वारा दिन रात पुलिस टीम बच्ची का पतासाजी लगतार कर रही थी।

वही इस घटना में नया मोड़ तब आया जब बच्ची के घर से कुछ दुर स्थित श्मशान घाट में 9 मई को लाली के घर से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित श्मशान घाट में मानव कंकाल मिलने की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुॅचकर मानव कंकाल और कपड़े को जांच के लिए भेजा। वही मिले कंकाल का डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया था जिसके जांच रिपोर्ट काफी समय से पुलिस सहित सभी को इंतजार रहा डीएनए रिपोर्ट आने पर पता चला कि मिले कंकाल मासुम बच्ची माहेश्वरी गोस्वामी उर्फ लाली का बताया गया है।

कौन है मासुम बच्ची का हत्यारा .

पुलिस के द्वारा डीएनए रिपोर्ट के आधार पर बताया गया कि जो कंकाल मिला था वह लाली का है यह डीएनए रिपोर्ट के आधार पर खुलासा हुआ है सवाल अब ये है कि मासुम बच्ची लाली को किस गुनाह की सजा मिली है क्या मासुम बच्ची तंत्र मंत्र के कारण उसकी बलि दे दी गयी है या फिर किसी कारणवश बच्ची को मौत की नींद सुला दिया गया है यह आरोपियों के पकड़ने के बाद खुलासा होगा।

नार्को टेस्ट से हो सकता है खुलासा

पुलिस के द्वारा संदिग्धो का नार्को टेस्ट के लिए हाईकोर्ट न्यायालय से जाॅच के लिए मांग किये दिये हाईकोर्ट से जाॅच के आदेश दे दिये गये जिसमें दो संदिग्धों को पाॅलिग्राफ जाॅच व ब्रेन मैपिंग कराया जा चुॅका है और संदिग्धों का नार्को टेस्ट कराया जायेगा जिससे जल्द ही मासुम लाली के हत्या के आरोपियों का पता चल सकता है। पुलिस मामले के खुलासे के एकदम अंतिम कदम में पहुंच चुकी है जल्द ही मासुम लाली के हत्या के आरोपी सलाखों के पीछे होगे

Related articles

कोरबा : 18 एवं 19 दिसम्बर को बंद रहेगा पशुवध कार्य..

शुभ संकेत/कोरबा;-(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)नगर पालिक निगम केारबा क्षेत्रांतर्गत संचालित समस्त  वधशालाओं एवं मांस विक्रय की दुकानों को...

छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत 11 आईएएस अधिकारियों का...

शुभ संकेत/(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...

कुंभकार समाज बिलासपुर के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 14/12/25 को आयोजित किया गया ।

शुभ संकेत/बिलासपुर;-छ ग़ युवक युवती परिचय सम्मेलन बिलासपुर में मुख्य अतिथि माननीय शंभूनाथ चक्रवर्ती जी अध्यक्ष छ ग़...

जिला विकास एवं सलाहकार समिति जिले के विकास के लिए दीर्घकालीन योजना करेगी तैयार – प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला विकास एवं सलाहकार समिति की पहली बैठक संपन्न अनूपपुर 13 दिसम्बर 2025/...
error: Content is protected !!