सत्य,धर्म एवं ज्ञान के मार्ग पर चलकर अपने कर्तव्यों के पालन की प्रेरणा देता है श्रीमद् भगवत गीता- उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती पार्वती राठौर

Date:

Share post:

श्रीमद्भगवत गीता की शिक्षाएं मानव जीवन का संपूर्ण मार्गदर्शन करती हैं- श्री प्रेमावतार दास जी महाराज

श्रीमद् भागवत गीता के उपदेशों को अपनाकर अपने जीवन को सकारात्मक एवं उद्देश्य पूर्ण बनाएं- सीईओ जिला पंचायत श्रीमती अर्चना कुमारी

एकलव्य आवासीय विद्यालय अनूपपुर में आयोजित हुआ गीता जयंती महोत्सव

वैदिक परंपराओं के अनुरूप शंखनाद, सस्वर स्वस्ति वाचन, ब्रह्मनाद तथा ध्यान साधना व गीता के 15 वें अध्याय का हुआ सामूहिक वाचन

आध्यात्मिकता और पवित्रता के भाव से भरे कार्यक्रम में श्रोताओं ने किया अमृत पान

अनूपपुर 1 दिसंबर 2025- जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती वाल्मीकि राठौर ने कहा है कि श्रीमद्भगवत गीता हमें सत्य, धर्म एवं ज्ञान के मार्ग पर चलकर अपने कर्तव्यों का पालन करने की प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भगवत गीता केवल एक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन को सही दिशा प्रदान करने वाला दिव्य ज्ञान है। उपाध्यक्ष श्रीमती सिंह ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा संस्कृति एवं सनातन परंपरा को जागृत करने के लिए अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं, जिनमें गीता जयंती महोत्सव इसका उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने कहा कि गीता जयंती अगहन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है, जो अत्यंत हर्ष का विषय है। उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती पार्वती राठौर आज अनूपपुर जिले के एकलव्य आवासीय विद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं।

उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती पार्वती राठौर ने गीता जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जगत गुरु भगवान श्रीकृष्ण को हम सभी नमन करते हैं। कुरुक्षेत्र के युद्ध स्थल में मोहग्रस्त अर्जुन को भगवान श्रीकृष्ण द्वारा प्रदान किए गए उपदेशों को समझने और आत्मसात करने के उद्देश्य से प्रदेश में गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि संकट के समय धैर्य रखते हुए कर्मयोग को अपनाएं तथा जीवन में सदैव सत्य, प्रेम एवं सदाचार के मार्ग पर चलते रहें।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्रीमती अर्चना कुमारी ने कहा कि श्रीमद्भगवत गीता का प्रत्येक श्लोक मानव जीवन को सही दिशा प्रदान करता है, अतः हर एक मानव विशेष कर विद्यार्थियों को चाहिए कि वे इसके ज्ञान को अपने आचरण में आत्मसात करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन अत्यंत महत्वपूर्ण, अनुशासनयुक्त एवं संयमपूर्ण होता है, जिसमें निरंतर परिश्रम और दृढ़ संकल्प की आवश्यकता रहती है। उन्होंने भगवद्गीता के श्लोक- ”कर्मण्येवाधिकारस्ते मां फलेषु कदाचन, मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि“ का उल्लेख करते हुए विद्यार्थियों को संदेश दिया कि वे परीक्षा के फल की चिंता किए बिना निष्ठापूर्वक अध्ययन करें। परीक्षाओं के लिए दृढ़ तैयारी ही उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने का माध्यम है। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती अर्चना कुमारी ने कहा कि परिवर्तन जीवन का स्वाभाविक नियम है, अतः विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करें, अपने समृद्ध इतिहास एवं संस्कृति की जानकारी रखें तथा गीता के उपदेशों को अपनाकर अपने जीवन को सकारात्मक एवं उद्देश्यपूर्ण दिशा प्राप्त करें।

महोत्सव को संबोधित करते हुए इस्कॉन संस्था के श्री प्रेमावतार दास जी महाराज ने कहा कि श्रीमद् भगवद् गीता एक महान ग्रंथ है, जिसकी शिक्षाएँ मानव जीवन का संपूर्ण मार्गदर्शन करती हैं। उन्होंने कहा कि विश्व की सभी समस्याओं का समाधान गीता के ज्ञान में निहित है। इस अवसर पर उन्होंने अभिभावकों, शिक्षकों तथा उपस्थित आमजन से आग्रह किया कि वे गीता का नियमित पठन कर उसकी शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाएँ। उन्होंने यह भी कहा कि श्रीमद् भगवत गीता ग्रंथ पूरे विश्व को मार्गदर्शन दे रहा हैं, गीता का ज्ञान विश्व का वास्तविक जगतगुरु बनने की क्षमता रखता है। महोत्सव के दौरान प्रेमावतार दास जी महाराज ने श्रीमद् भगवद् गीता के 15वें अध्याय ”पुरुषोत्तम योग”के महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने जीव, भगवान तथा प्रकृति से संबंधित पाँच प्रमुख विषयों का विश्लेषण करते हुए उनके आध्यात्मिक एवं व्यावहारिक महत्व की जानकारी उपस्थित जनसमूह को प्रदान की। उनके विचारों ने उपस्थित श्रोताओं को अध्यात्म एवं जीवन मूल्यों के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों से गीता के संबंध में प्रश्न किया सार्थक उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को श्रीमद् भागवत गीता उपहार स्वरूप भेंट किया।

* दीप प्रज्वलन से हुआ गीता महोत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ*

गीता जयंती के पावन अवसर पर जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं श्री कृष्ण के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती राठौर, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती अर्चना कुमारी तथा इस्कॉन संस्था के श्री प्रेमावतार दास जी महाराज जी ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

*सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन*

गीता महोत्सव के अवसर पर श्री कृष्ण के लीलाओं पर आधारित कन्या शिक्षा परिसर एवं एकलव्य आवासीय विद्यालय के छात्राओं ने आकर्षक एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य, गीत एवं प्रेरणादायक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में आध्यात्मिकता और उत्साह का संचार किया। उपस्थित जनसमूह ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उनकी प्रस्तुतियों की करतल ध्वनि कर प्रशंसा की।

*विधिवत वैदिक अनुष्ठानों के साथ कार्यक्रम संपन्न*

कार्यक्रम के दौरान विश्व गीता प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि श्री विकास त्रिपाठी एवं साथियों ने वैदिक परंपराओं के अनुरूप शंखनाद, स्वस्ति वाचन, ब्रह्मनाद तथा ध्यान साधना का शाश्वत वाचन किया गया। इसके साथ ही सरस्वती वंदना, ईश वंदना, गुरु वंदना एवं गीता अनुगायन की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं, कार्यक्रम में श्रीमद् भागवत गीता के 15 वें अध्याय सस्वर सामूहिक पाठ किया गया जिनसे पूरे वातावरण में आध्यात्मिकता और पवित्रता का भाव व्याप्त हो गया।

जिले के सभी विकासखण्डों में भी आयोजित हुआ गीता महोत्सवकार्यक्रम

जिले के सभी विकासखण्ड पुष्पराजगढ़, कोतमा और जैतहरी में गीता महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रीमद्भागवत गीता के 15वें अध्याय का वाचन किया गया और भगवान श्री कृष्ण द्वारा बताए गए सकारात्मक मार्ग को सरल व रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने गीता के संदेशों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया और आयोजन को अत्यंत प्रेरणादायक बताया।

इस दौरान जिला समन्वयक जन अभियान परिषद एवं कार्यकम के सहायक नोड़ल अधिकारी श्री उमेश पाण्डेय, जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा जनप्रतिनिधिगण, शिक्षक, नागरिक, पत्रकारगण तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

Related articles

कोरबा : 18 एवं 19 दिसम्बर को बंद रहेगा पशुवध कार्य..

शुभ संकेत/कोरबा;-(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)नगर पालिक निगम केारबा क्षेत्रांतर्गत संचालित समस्त  वधशालाओं एवं मांस विक्रय की दुकानों को...

छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत 11 आईएएस अधिकारियों का...

शुभ संकेत/(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...

कुंभकार समाज बिलासपुर के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 14/12/25 को आयोजित किया गया ।

शुभ संकेत/बिलासपुर;-छ ग़ युवक युवती परिचय सम्मेलन बिलासपुर में मुख्य अतिथि माननीय शंभूनाथ चक्रवर्ती जी अध्यक्ष छ ग़...

जिला विकास एवं सलाहकार समिति जिले के विकास के लिए दीर्घकालीन योजना करेगी तैयार – प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला विकास एवं सलाहकार समिति की पहली बैठक संपन्न अनूपपुर 13 दिसम्बर 2025/...
error: Content is protected !!