मेडिकल कॉलेज संचालन में जिला प्रशासन करेगा हर संभव मदद :कलेक्टर झा

Date:

Share post:

सुचारू बिजली आपूर्ति के लिए मेडिकल कॉलेज में लगेगा उच्च क्षमता के विद्युत ट्रांसफार्मर

कलेक्टर संजीव झा ने अधिकारियों को बैठक में दिए निर्देश

कोरबा -: जिले के एकमात्र मेडिकल कॉलेज में आज से पढ़ाई शुरू हो गई है। मेडिकल कॉलेज शुरू होने से जिलेवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें मिलेंगी। साथ ही कॉलेज के माध्यम से जिले और प्रदेश के युवाओं को डॉक्टर्स बनने का मौका मिलेगा। कलेक्टर संजीव झा ने कहा है की मेडिकल कॉलेज के सुचारू संचालन के लिए जिला प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद किया जाएगा। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों की बैठक लेकर कॉलेज संचालन के संबंध में आवश्यक तैयारियों और मेडिकल छात्रों के पढ़ाई के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर झा ने बैठक में अधिकारियों से भवन, क्लासरूम, हॉस्टल, बिजली, पानी, साफ सफाई और अन्य जरूरी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों ने कॉलेज परिसर में कम क्षमता के ट्रांसफार्मर लगे होने की जानकारी दी। अधिकारियों ने लो वोल्टेज और बिजली आपूर्ति में दिक्कत होने की समस्या से अवगत कराया। कलेक्टर झा ने अधिकारियों की बातों को सुनकर मेडिकल कॉलेज में सुचारू बिजली आपूर्ति के लिए तत्काल उच्च क्षमता के नए ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश बिजली विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर के निर्देश पश्चात बिजली विभाग की तकनीकी टीम ने कॉलेज परिसर में लगे बिजली कनेक्शन का जायजा लेकर उच्च क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाने की कायवाही शुरू कर दी है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया की 3 से 4 दिनों के भीतर मेडिकल कॉलेज में नए ट्रांसफार्मर लगाने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
          कलेक्टर झा ने बैठक में अधिकारियों से कॉलेज परिसर में छात्रों के रहने, खाने पीने और आने जाने की सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। अधिकारियों ने छात्रों के आने जाने के लिए एक बस उपलब्ध होने की जानकारी दी। साथ ही बस में तकनीकी खराबी की भी समस्या बताई। कलेक्टर ने विद्यार्थियों के आने जाने की सुलभ सुविधा को ध्यान में रखते हुए बस में आवश्यक तकनीकी सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने परिसर में सुचारू पेयजल सुविधा और साफ सफाई व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अविनाश मेश्राम, सीएमएचओ डॉ एसएन केशरी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Raj Kumar Sahu
Raj Kumar Sahu
Mobile - 9098468649

Related articles

अब 10 साल से बड़े बच्चे खुद चला सकेंगे अपना बैंक अकाउंट, RBI का नया निर्देश

शुभ संकेत/देश;-अब 10 साल से अधिक उम्र के बच्चे अपने बैंक अकाउंट को स्वतंत्र रूप से ऑपरेट कर...

छत्तीसगढ़ में तेज़ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी, बिलासपुर समेत कई जिलों में अलर्ट जारी

शुभ संकेत/छत्तीसगढ़;-मौसम विभाग ने तेज़ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर...

बिलासपुर;-इंस्टाग्राम में लाइव आकर नाबालिग युवक ने की आत्महत्या, सरकंडा क्षेत्र के कुटीपारा जंगल की घटना..

शुभ संकेत/ बिलासपुर;-बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिल्हाटी जंगल में एक 17 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी का शव...

सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के सभागार में...
error: Content is protected !!