कोरबा/शुभ संकेत: नगरीय निकाय चुनाव में कोरबा नगर निगम के वार्ड क्रमांक 66 से पार्षद बनने के लिए श्रीमती विनीता कंवर ने भारतीय जनता पार्टी के टिकट से अपनी किस्मत आजमाई। विनीता कंवर ने भारतीय जनता पार्टी के विश्वास पर खरा उतरते हुए पूरे दमदारी से चुनाव लड़ा। उन्होंने इस मुकाबले में खुद को अपनी और कार्यकर्ताओं के मेहनत तथा लगन के बूते दूसरे स्थान पर लाकर खड़ा किया। वार्ड क्रमांक 66 के चुनाव में पड़े कुल विधिमान्य 2334 मतों की गिनती की गई, जिसमें 751 वोट विनीता कंवर जी को मिला हैं। इस प्रकार जनमत से विनीता कंवर जी को वार्ड में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।

विनीता कंवर ने वार्ड क्रमांक 66 के सभी क्षेत्रों में अपना प्रचार-प्रसार किया, तथा उन्हें जनता का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। निगम क्षेत्र की जनता ने भी उन्हें अपना मतदान कर दूसरे स्थान तक पहुंचाया। संगठन ने विनीता कंवर जी को चुनाव लड़ने का मौका दिया तथा जनता ने उनपर भरोसा दिखाया, इसके लिए उन्होंने संगठन का और अपने क्षेत्र के जनता का आभार जताया है, तथा सभी कार्यकर्ताओं, ग्रामवासियों को भी तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से चुनाव के इस कड़ी परीक्षा में उनका साथ दिया।