कोरबा/शुभ संकेत: दिनांक 17/2/2025 को आयोजित होने वाली ग्राम पंचायत चुनाव के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविका द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। दीवार लेखन कर चुनाव के लिए किया प्रेरित, साथ ही लोगों को समझाया वोट का महत्व तथा मतदान करने हेतु जागरूक किया जा रहा है।

साथ ही जागरूकता रैली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। एनएसएस द्वारा जगह-जगह पर यह कार्य किया जा रहा है, इसका उद्देश्य यह है कि सभी मतदाता जागरूक हों अपना मत के कर्तव्य और महत्व को समझें तथा अपना वोट जरूर दें और अपने सही प्रत्याशी का चुनाव करें। इसी आशा और विश्वास के साथ एनएसएस यह कार्य कर रही है।