अनुपपुर/शुभ संकेत: ग्राम चोई पोस्ट धनगवां, तहसील जैतहरी में हाथी के हमले से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान रामपाल राठौर, पिता बंशी राठौर, उम्र 39 वर्ष, निवासी ग्राम चोई के रूप में हुई है। घटना गुरुवार रात लगभग 11 बजे की है, जब रामपाल राठौर पर जंगली हाथी ने अचानक हमला कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार, बीते तीन दिनों से एक जंगली हाथी चोई गांव के आसपास सक्रिय है, जिससे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।

हाथी के हमले में गंभीर रूप से घायल रामपाल को तुरंत अनुपपुर जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। शव को सुबह से जिला अस्पताल में रखा गया है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी के आतंक को नियंत्रित करने की माँग की है। घटना के बाद चोई सहित आसपास के गांवों में भय का माहौल है और लोग रात में घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं। प्रशासन और वन विभाग को अब जल्द से जल्द सक्रिय कदम उठाने होंगे ताकि और किसी ग्रामीण की जान ना जाए।
अनूपपुर से संपादकीय सलाहकार नत्थूलाल राठौर…✍️