शुभ संकेत/कोरबा;-कोरबा की एसईसीएल कुसमुंडा कोयला खदान में कोयले की अफरा-तफरी का मामला सामने आया है। खदान प्रबंधन की सतर्कता से देर रात 4 ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा गया, जिनमें कुल 84 टन अतिरिक्त कोयला भरा था।
शक होने पर ट्रकों को वेब्रिज में जांच के लिए भेजा गया, जहां ओवरलोड की पुष्टि हुई। इसके बाद खदान प्रबंधन ने चारों ट्रकों को कुसमुंडा पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने सभी वाहनों को जब्त कर ट्रक चालकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।यह मामला खदान से चोरी-छिपे कोयला निकालने की साजिश की ओर इशारा कर रहा है, जिसकी जांच जारी है।