स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक

Date:

Share post:

स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियाँ दीं। जिनमें सरस्वती उ.मा.वि. अनूपपुर के विद्यार्थियों ने ‘‘जयतु जयतु भारतम्’’, बाल भारती पब्लिक स्कूल जैतहरी के विद्यार्थियों ने ‘‘भारत-हर दिन एक उत्सव’’, नेहरू बाल निकेतन हाईस्कूल अनूपपुर के विद्यार्थियों ने ‘‘वंदे मातरम् मिक्स’’ और डी.वी.एम. पब्लिक स्कूल अनूपपुर के विद्यार्थियों ने ‘‘जंगल रखवाला रे’’ गीत पर प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी प्रकार शा. मॉडल उ.मा.वि. अनूपपुर के विद्यार्थियों ने ‘‘वंदे मातरम्’’, शा. कन्या उ.मा.वि. अनूपपुर के विद्यार्थियों ने ‘‘म्हारो मध्यप्रदेश’’, शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर के विद्यार्थियों ने ‘‘भारत वंदना’’, शा. एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर के विद्यार्थियों ने ‘‘आया रे तूफान’’ तथा शा. कन्या शिक्षा परिसर उ.मा.वि. अनूपपुर के विद्यार्थियों ने ‘‘भवानी के वीरों’’ गीत पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर समां बाँध दिया।

 

सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया गया। जूनियर वर्ग में बाल भारती पब्लिक स्कूल जैतहरी को प्रथम, डी.वी.एम. पब्लिक स्कूल अनूपपुर को द्वितीय तथा सरस्वती उ.मा.वि. अनूपपुर को तृतीय पुरुस्कार दिया गया। सीनियर वर्ग में शासकीय कन्या शिक्षा परिसर उ.मा.वि. अनूपपुर को प्रथम, शा. कन्या उ.मा. विद्यालय अनूपपुर को द्वितीय एवं शासकीय एकलव्य आवासीय विद्यालय अनूपपुर को तृतीय पुरुस्कार दिया गया।

 

कार्यक्रम का संक्षिप्त पल-प्रतिपल विवरण

 

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मंसूरी ने मंच पर पहुंचकर सलामी ली। तत्पश्चात् समारोह के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार का आगमन हुआ और उनके द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर पुलिस बैंड पार्टी द्वारा राष्ट्रगान की धुन बजाई गई। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार ने कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मंसूरी तथा परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक श्रीमती ज्योति दुबे के साथ खुले वाहन में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात् शांति के प्रतीक के रूप में तिरंगे गुब्बारे छोड़े गए। इसके बाद देश की सेवा में वीरगति को प्राप्त करने वाले शहीदों के परिजनों एवं लोकतंत्र सेनानियों का मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री ने शाल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उद्बोधन के सीधा प्रसारण को एलईडी के माध्यम से देखा एवं सुना गया। इसके बाद परेड में शामिल प्लाटून के द्वारा हर्ष फायरिंग की गई व माननीय राष्ट्रपति महोदय के जय के नारे तीन बार लगाए गए। प्लाटूनों द्वारा इस अवसर पर मार्च पास्ट किया गया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार ने परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश गान का प्रस्तुतिकरण किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने देशभक्ति के संगीतमय संदेशों से हर मन को आनंदित किया व देशभक्ति से भावविभोर किया। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले लोगों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। ग्रुप फोटाग्राफी के पश्चात् आभार प्रदर्शन पश्चात् मुख्य अतिथि महोदय की अनुमति से कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।

 

जिले के लक्षित सभी शालाओं में आयोजित हुआ विशेष भोज

 

माध्यमिक शाला बरबसपुर में प्रभारी मंत्री ने विशेष भोज में की सहभागिता

 

अनूपपुर 15 अगस्त 2025/ स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 के अवसर पर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण अंतर्गत जिले के लक्षित सभी शालाओं के विद्यार्थियों को विशेष भोज कराया गया। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार जिले के जैतहरी विकासखण्ड अंतर्गत माध्यमिक शाला बरबसपुर में आयोजित विशेष भोज में शामिल हुए। इस मौके पर कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती राठौर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रामदास पुरी, पूर्व जनपद अध्यक्ष पुष्पराजगढ़ श्री हीरा सिंह श्याम, एसडीएम अनूपपुर श्री कमलेश पुरी, लोकतंत्र सेनानी श्री मूलचंद अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के पत्रकार भी विशेष भोज कार्यक्रम में सहभागी रहे।

 

तिरंगा यात्रा सिर्फ परंपरा नहीं, एकता और गौरव की पहचान-प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार

 

प्रभारी मंत्री के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा

 

अनूपपुर 15 अगस्त 2025/ मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार ने कहा कि तिरंगा यात्रा सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि एकता और गौरव की पहचान है। उन्होंने आहवान किया कि सभी जिलेवासी राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ हर घर तिरंगा अभियान में शामिल हों। प्रभारी मंत्री आज जिला मुख्यालय अनूपपुर में हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता: स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग अभियान के अंतर्गत तिरंगा यात्रा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

 

प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर के मंच के पीछे स्थित विश्राम गृह से प्रारंभ होकर तहसील ऑफिस से होती हुई इंदिरा तिराहा पहुंची, जहां इसका समापन हुआ।

 

तिरंगा यात्रा में कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमती पर्वती राठौर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, पूर्व जनपद अध्यक्ष पुष्पराजगढ़ श्री हीरा सिंह श्याम सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण , आमजन एवं अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।

 

अनूपपुर जिले के सर्वांगीण विकास हेतु सरकार प्रतिबद्ध-प्रभारी मंत्री

 

प्रभारी मंत्री ने जैतहरी में 113 लाख रुपए के लागत से विकास कार्यों का किया लोकार्पण

 

अनूपपुर, 15 अगस्त 2025- मध्य प्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री एवं अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारी आजादी की गौरव गाथा का दिन है। हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में प्रदेश निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि अनूपपुर जिले के सर्वांगीण विकास हेतु सरकार की प्रतिबद्ध है। प्रभारी मंत्री श्री अहिरवार आज नगर परिषद जैतहरी में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

 

प्रभारी मंत्री आज नगर परिषद जैतहरी के अंतर्गत 113 लख रुपए के लागत से विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने अनूपपुर जिले में चलाए गए जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत किए गए कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अनूपपुर जिला विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। यह अत्यंत गौरवान्वित एवं हर्ष का विषय है।

 

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती राठौर, नगर पालिका अध्यक्ष जैतहरी श्री उमंग गुप्ता, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के पूर्व अध्यक्ष श्री हीरा सिंह श्याम, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री अनिल गुप्ता एवं श्री रामदास पुरी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर श्री कमलेश पुरी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतहरी श्रीमती अंजलि द्विवेदी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जैतहरी श्री भूपेंद्र सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण, आमजन, अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related articles

कोरबा : 18 एवं 19 दिसम्बर को बंद रहेगा पशुवध कार्य..

शुभ संकेत/कोरबा;-(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)नगर पालिक निगम केारबा क्षेत्रांतर्गत संचालित समस्त  वधशालाओं एवं मांस विक्रय की दुकानों को...

छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत 11 आईएएस अधिकारियों का...

शुभ संकेत/(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...

कुंभकार समाज बिलासपुर के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 14/12/25 को आयोजित किया गया ।

शुभ संकेत/बिलासपुर;-छ ग़ युवक युवती परिचय सम्मेलन बिलासपुर में मुख्य अतिथि माननीय शंभूनाथ चक्रवर्ती जी अध्यक्ष छ ग़...

जिला विकास एवं सलाहकार समिति जिले के विकास के लिए दीर्घकालीन योजना करेगी तैयार – प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला विकास एवं सलाहकार समिति की पहली बैठक संपन्न अनूपपुर 13 दिसम्बर 2025/...
error: Content is protected !!