24/08/2025 थाना-भालूमाड़ा पुलिस ने अस्पताल के अन्दर बुलेट चलाने व डाक्टर के साथ अभद्रता,गाली गलौज,मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरप्तार कर जेल भेजा गया

Date:

Share post:

🚨
थाना-भालूमाड़ा पुलिस ने अस्पताल के अन्दर बुलेट चलाने व डाक्टर के साथ अभद्रता,गाली गलौज,मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरप्तार कर जेल भेजा गया
थाना – भालूमाड़ा जिला अनूपपुर (म.प्र.)
फरियादी डाक्टर विपिन कुमार यादव पिता बिरेश प्रसाद यादव उम्र 33 साल निवासी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पसान का थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराये की आज दिनांक 22-08-2025 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द पसान में डियुटी के दौरान कुछ मरिजो का ईलाज कर रहा था तभी लगभग 02.45 बजे एक बुलेट मोटर सायकल बिना नम्बर की सफेद रंग की जिसे मनु पिता रमेश निवासी पसान का चला रहा था ओम पिता चरकू व दो अन्य लडके पीछे बैठे थे जो मनु के व्दारा बुलेट को लापरवाही पूर्वक चलाते हुये सीडी के बगल से बना रैम्प पर चढा कर अस्पताल के अंदर ले जाकर बरामदा से होते हुये डियूटी डाक्टर रूम तक बुलेट को चलाते हुये लाये और मनु पिता रमेश व ओम पिता चरकू दोनो मुझे माँ बहन की अश्लील गाली देते हुये बोले की अभी अस्पताल क्यो बंद कर रहे हो और बुलेट से मेरे कक्ष मैं अनाधिकृत रूप से क्यो घुस गये हो, तब चारो लडके मुझे माँ बहन की अश्लील गाली देते हुये बोले कि ज्यादा बोलेगा तो तुझे अभी यहाँ जान से खत्म कर देगे धमकी दे कर मेरे साथ धक्का मुक्की करने लगे व मेरे गले में टगां आला को खीच कर बाहर फेंक दिये रिपोर्ट पर अपराध क्र. 371/2025 धारा अपराध क्र. 371/2025 धारा 331(3), 296, 115(2), 351(3),324(4), 132, 121(1), 3(5) बी0एन0एस0 एवं 3,4 चिकित्सा सेवा संरक्षण अधिनियम 2008 कायम कर विवेचना में लिया गया ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर श्री मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे, श्रीमान् अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री इसरार मन्सूरी तथा अनु.अधि. कोतमा (पुलिस) श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में अपराध की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी निरी. संजय खलको के नेतृत्व में थाना भालूमाड़ा पुलिस द्वारा अपनी सूझ बूझ व अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपीगणों की तलास की गई जो आरोपी कैशरुल अंसारी पिता मुमताज अहमद उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 07 जमुना, जैद खान पिता सरफराज खान उम्र 18 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 07 जमुना, हरीश तिवारी पिता श्री रमेश प्रसाद तिवारी उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 08 पसान को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहाँ से आरोपियों को जेल भेजा गया ।
अहम भूमिका – थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको, उप निरी. जे.पी. लकड़ा स.उ.नि. चन्द्रहास बांधेकर प्र.आर. 57 कृपाल सिंह आर. 244 मोहित राणा, आर. 477 प्रदीप यादव, आर. 310 धर्मेनद्र यादव की रही!

माता पिता अभिभावक से अपील:-अपने अपने बच्चों का ध्यान रखे गलत करने पर जरूर रोके टोंके समझाये क्योकि माता पिता बच्चों का प्रथम भी पाठशाला हैँ बच्चों को गलत रास्ते में ना चलने दे नहीं तो माता पिता को जीवन भर तकलीफ देंगे!

Related articles

कोरबा : 18 एवं 19 दिसम्बर को बंद रहेगा पशुवध कार्य..

शुभ संकेत/कोरबा;-(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)नगर पालिक निगम केारबा क्षेत्रांतर्गत संचालित समस्त  वधशालाओं एवं मांस विक्रय की दुकानों को...

छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत 11 आईएएस अधिकारियों का...

शुभ संकेत/(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...

कुंभकार समाज बिलासपुर के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 14/12/25 को आयोजित किया गया ।

शुभ संकेत/बिलासपुर;-छ ग़ युवक युवती परिचय सम्मेलन बिलासपुर में मुख्य अतिथि माननीय शंभूनाथ चक्रवर्ती जी अध्यक्ष छ ग़...

जिला विकास एवं सलाहकार समिति जिले के विकास के लिए दीर्घकालीन योजना करेगी तैयार – प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला विकास एवं सलाहकार समिति की पहली बैठक संपन्न अनूपपुर 13 दिसम्बर 2025/...
error: Content is protected !!