राजेन्द्
आज दिनांक 30/09/2025 को ग्राम उमनिया में श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पराजगढ श्रीमान नवीन तिवारी एवं थाना प्रभारी श्री पी सी कोल एवं साथ में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री सतीष तिवारी के साथ तथा थाना स्टाफ के द्वारा ग्राम उमनिया में आयोजित अभियान में जागेश्वर प्रसाद जी के द्वारा ग्राम उमनिया के मेधावी छात्र एवं छात्राओं जिसमें सुदीप कुमार, कु० सपना, सुरज सिंह, कु० प्रियंका देवी, जो कक्षा 12 वीं एवं 10 वीं में 80 से ऊपर तथा 90 प्रतिशत के करीब के जो छात्र एवं छात्रांए थे उन्हे प्रोत्साहित करने हेतु दुर्गा पांडाल में ग्रामवासियों को एकत्र किया गया जहाँ पर शिवपुराण का कथा भी चल रही थी उसी पाडांल में व्यवस्था कर उपरोक्त अधिकारीगणों को बुलाकर “मैं हूँ अभिमन्यु” के अन्तर्गत जागरुक किया गया तथा मेधावी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य कि कामना करते हुए उन्हे ईनाम की राशि से भी सम्मानित किया गया तथा श्रीमान नवीन तिवारी (एसडीओपी) पुष्पराजगढ़ एवं थाना प्रभारी श्री पी सी कोल व जागेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी नित्रासी उमनिया के द्वारा विशेष उद्बोधन दिया गया जिसमें उपस्थित लगभग 200 ग्रामीणजन मानस के द्वारा उक्त कार्य
थाना राजेन्द्रग्राम थाना प्रभारी एवं एसडीओपी पुष्पराजगढ द्वारा ग्राम उमनिया में ” मैं हूँ अभिमन्य” अभियान चलाया गया –
Date:


