बाकी मोगरा (प्रकाशचंद साहू की रिपोर्ट)-: बाँकी मोंगरा के इंदिरा नगर मोड पर सुतर्रा कटघोरा मुख्य मार्ग में दो बाइक सवार आपस में भिड़े , घटना इतनी जबरदस्त थी कि दो मोटरसाइकिल में सवार जिसमें पांच लोग थे जिसमें सभी घायल हो गए है। फिलहाल घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है पुलिस ने जख्मी लोगों को कटघोरा स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए हैं आगे की घटना की अपडेट कुछ ही देर में दी जाएगी।



