शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटघोरा के रिटेल विषय के छात्राओं ने किया टाटा क्रोमा का औद्योगिक भ्रमण

Date:

Share post:

कोरबा/कटघोरा/शुभ संकेत: शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटघोरा के कक्षा 9वीं से 12वीं तक की छात्राओं ने व्यावसायिक विषय रिटेल के अंतर्गत औद्योगिक भ्रमण हेतु टाटा क्रोमा स्टोर का शैक्षणिक दौरा किया। भ्रमण के दौरान छात्राओं ने संस्था के प्रमुख स्टोर मैनेजर श्री अशोक कुमार एवं श्री कृष्णा सर के मार्गदर्शन में रिटेल प्रबंधन, ग्राहक व्यवहार, उत्पाद प्रदर्शन, स्टॉक नियंत्रण तथा बिलिंग प्रक्रिया जैसी विषयगत जानकारियाँ प्राप्त की।

इस दौरान छात्राओं ने स्टोर के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया और रिटेल क्षेत्र में अपनाई जाने वाली आधुनिक तकनीकों को नजदीक से समझा। कार्यक्रम में छात्राओं के साथ रिटेल प्रशिक्षक श्री विकास अग्रवाल एवं विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती निर्मला यादव भी उपस्थित रहीं। विद्यालय के प्राचार्य श्री दिनेश हाकरे ने छात्राओं की सक्रियता और सीखने की उत्सुकता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे औद्योगिक भ्रमण छात्राओं के व्यावसायिक ज्ञान और आत्मविश्वास में वृद्धि करते हैं।

इस सफल आयोजन में अपग्रेड एजुकेशन प्रा. लि. तथा व्यावसायिक शिक्षा समन्वयक श्री इद्रिश अंसारी का विशेष सहयोग रहा। उनके मार्गदर्शन में यह भ्रमण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। भ्रमण के पश्चात छात्राओं ने कहा कि इस अनुभव से उन्हें रिटेल क्षेत्र के व्यावहारिक पहलुओं को गहराई से समझने का अवसर मिला, जो उनके भविष्य में करियर के लिए अत्यंत उपयोगी रहेगा।

Related articles

कोरबा : 18 एवं 19 दिसम्बर को बंद रहेगा पशुवध कार्य..

शुभ संकेत/कोरबा;-(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)नगर पालिक निगम केारबा क्षेत्रांतर्गत संचालित समस्त  वधशालाओं एवं मांस विक्रय की दुकानों को...

छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत 11 आईएएस अधिकारियों का...

शुभ संकेत/(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...

कुंभकार समाज बिलासपुर के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 14/12/25 को आयोजित किया गया ।

शुभ संकेत/बिलासपुर;-छ ग़ युवक युवती परिचय सम्मेलन बिलासपुर में मुख्य अतिथि माननीय शंभूनाथ चक्रवर्ती जी अध्यक्ष छ ग़...

जिला विकास एवं सलाहकार समिति जिले के विकास के लिए दीर्घकालीन योजना करेगी तैयार – प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला विकास एवं सलाहकार समिति की पहली बैठक संपन्न अनूपपुर 13 दिसम्बर 2025/...
error: Content is protected !!