
अनूपपुर/(मध्य प्रदेश)अनूपपुर जिले के लखनपुर गांव जो जिला मुख्यालय से मात्र 12 किलोमीटर दूर है जहां 10 दिसंबर बुधवार की सुबह एक बेहद सनसनीखेज घटना सामने आई है।गांव के एक घर में किसान और उसकी नौकरानी के खून से लथ पथ शव मिले हैं जबकि किसान की पत्नी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। शुरुआती जांच में सामने आया कि तीनों पर धारदार हथियार से वार किया गया था,घटना सुबह तब सामने आई जब स्थानीय ग्रामीण रोज की तरह खेत और बाजार की ओर जा रहे थे,गांव के लोगों ने घर के दरवाजे के पास खून देखा तो अंदर झांक कर देखा जहां 2 शव पड़े थे और एक महिला गंभीर जख्मी हालत में फर्श पर पड़ी हुई थी, तब पुलिस को तत्काल सूचना दी गई। मृतकों की पहचान राजेंद्र उर्फ बबलू पटेल उम्र 40 वर्ष और सीमा बैगा उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक सीमा बैगा पटेल परिवार के घर में काम करती थी और पिछले 1 साल से घरेलू कामों में सहयोग दे रही थी राजेंद्र पटेल की पत्नी रूपा पटेल उम्र 38 वर्ष गंभीर रूप से घायल पाई गई जिसे पड़ोसियों की मदद से जिला अस्पताल लाया गया जहां फिलहाल उसका इलाज जारी है और डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है जिसे जानकारी के अनुसार शहडोल अथवा जबलपुर रेफर कर दिया गया है।घटना को लेकर पुलिस ने पूरे घर को सील कर दिया घटनास्थल से खून के नमूने टूटे बर्तनों और फर्श पर पड़े वस्तुओं के निशान जांच के लिए उठाए हैं। पुलिस का कहना है की हत्या रात में ही हो गई होगी क्योंकि घर के बाहर जब ग्राउंड पर खून का रिसना देखा गया तो वह सूख चुका था पुलिस ने एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया कुत्तों ने घर के पिछले हिस्से से थोड़ी दूरी तक गंध को फॉलो किया लेकिन अभी तक कोई निश्चित दिशा नहीं मिल सकी। अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान ने बताया कि अभी तक हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं है पुलिस इसे पारिवारिक विवाद, लूटपाट या किसी निजी रंजिश सभी क्रम से जांच कर रही है। गांव के लोगों ने बताया कि राजेंद्र पटेल खेती किसानी करता था उसके पास पर्याप्त खेती-बाड़ी है ट्रैक्टर व अन्य कृषि मशीनरी है जिसे अपना जीवन यापन अच्छे से गुजार रहा था।उसका किसी से गहरा विवाद या झगड़ा सुनने में नहीं आया था। ग्रामीणों का कहना है कि रात के समय घर से किसी तरह की आवाज सुनाई नहीं दी इस वजह से यह शक है कि हमला चुपचाप और अचानक किया गया है फिलहाल पुलिस मामले को “डबल मर्डर और अटेम्प्ट टू मर्डर” के रूप में दर्ज कर रही है शुरुआती मेडिकल रिपोर्ट में पता चला है कि हमलावर ने सर और चेहरे पर कई बार वार किया जिससे मौत तुरंत हो गई।घायल महिला के बयान के बाद कई तथ्य सामने आ सकते हैं इस वारदात के बाद गांव में दहशत है और पुलिस ने रात में गस्त बढ़ा दी है।ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है क्योंकि घटना के कारण गांव में डर व दहशत का माहौलव्याप्त है।


